Rewa News: भोपाल से रीवा लिए आज से मिलने लगेंगे टिकट फीता काट कर डिप्टी सीएम ने दी बधाई, जानिए किसे मिलेगा 999 रुपए का टिकट
Rewa News: राजधानी भोपाल से रीवा के लिए फ्लाइट शुरू की गई है सप्ताह में चार दिन उड़ान भरेगी प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार की सुबह 8:15 बजे भोपाल से फ्लाइट टेक ऑफ यानी उड़ान भरेगी जो 2 घंटे में सुबह 10:20 रीवा लैंड करेगी दोपहर में ही यह फ्लाइट वापस भोपाल के लिए रवाना होगी
पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के अंतर्गत सप्ताह में 6 दिन उड़ान जरूर भरी जा रही है. लेकिन प्लेन सिर्फ 6 सीटर है वही किराया भी अधिक है. इसलिए पूरी यात्रा नहीं मिल पा रही है अब नियमित फ्लाइट शुरू की गई है मंगलवार सुबह डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने भोपाल से रीवा एयरपोर्ट की पहली फ्लाइट सेवा का आरंभ करते हुए यात्रियों को बोर्डिंग पास दिए
व्यापार और पर्यटन को और मिलेगा बढ़ावा Rewa News
उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि रीवा एयरपोर्ट से राजधानी भोपाल की सीधी कनेक्टिविटी विंध्य क्षेत्र के व्यापार पर्यटन और उद्योग को नई ऊंचाई देगी यह सेवा क्षेत्र के नागरिकों के लिए समय की बचत के साथ-साथ सुविधाजनक यात्रा का जरिया भी बनेगी
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हवाई सेवा रीवा को राज्य और देश के अन्य बड़े शहरों से जोड़ने का कार्य करेगी जो बहुत जरूरी है इससे व्यापार और रोजगार के मौके मिलेंगे साथ ही यह क्षेत्र के संस्कृत और प्राकृतिक सौंदर्य को देश-विदेश के पर्यटन तक पहुंचने में भी मदद करेगी
टिकट काउंटर का हुआ उद्घाटन
एमपी के डिप्टी सीएम ने भोपाल के राजा भोज अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर fly Big कंपनी के टिकट काउंटर का उद्घाटन किया सांसद शर्मा ने एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी और फ्लाई बिग कंपनी के बड़े अधिकारी मौजूद रहे
अनुसूचित उड़ान सेवाएं शुरू हो गई हैं
हवाईअड्डे के निदेशक अवस्थी ने कहा कि रीवा और भोपाल के बीच निर्धारित उड़ान सेवाएं आज से शुरू हो गई हैं, जिससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को एक नई दिशा मिलेगी। उड़ान योजना के तहत कुछ सीटें 999 रुपये में आरक्षित हैं, जबकि शेष सीटों की कीमत एक गतिशील मूल्य निर्धारण मॉडल के तहत होगी। इस पहल का लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों को सस्ती और सुविधाजनक हवाई यात्रा उपलब्ध कराना है। यह सेवा क्षेत्र के यात्रियों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी।
ऐसे उड़ेगी फ्लाइट
रीवा से भोपाल के बीच ‘फ्लाई बिग’ कंपनी की उड़ान सेवा सप्ताह में 4 दिन उपलब्ध होगी। भोपाल से रीवा की उड़ान (उड़ान संख्या 59-514) मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को उपलब्ध होगी। फ्लाइट सुबह 8.15 बजे भोपाल एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी और 10.20 बजे रीवा एयरपोर्ट पहुंचेगी। रीवा से भोपाल उड़ान (उड़ान संख्या 59-515) सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को संचालित होगी। यह फ्लाइट दोपहर 1.40 बजे रीवा एयरपोर्ट से रवाना होगी और 3.45 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेगी।