Mauganj news: एमपी ,यूपी पुलिस की नाक में दम करने बाला ठोकिया गिरफ्तार
mauganj news: मऊगंज जिले की लौर पुलिस ने बाइक में नशीली दवाओं की खेप लेकर उत्तर प्रदेश से आ रहे ठोकिया को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 110 सीसी नशीली कफ सिरप जब्त की गई है। बताया गया कि गिरफ्तार आरोपी 15 दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूटा है। Mauganj news: NDPS …

mauganj news: मऊगंज जिले की लौर पुलिस ने बाइक में नशीली दवाओं की खेप लेकर उत्तर प्रदेश से आ रहे ठोकिया को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 110 सीसी नशीली कफ सिरप जब्त की गई है। बताया गया कि गिरफ्तार आरोपी 15 दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूटा है।
Mauganj news: NDPS एक्ट के तहत की गई कार्यवाई
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है। इस पूरी कार्रवाई की जानकारी देते हुए लौर थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि बीती देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक उत्तर प्रदेश से बाइक में नशीली दवाओं की खेप लेकर आ रहा है,
जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर मऊगंज SP रसना ठाकुर को सूचना दी गई और देर रात तिवारिगवा गाव के पास घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान 110 सीसी नशीली कफ सिरप जब्त की गई है।
Mauganj news: आरोपी का नाम ठोकिया बताया गया
पकड़े गए आरोपी का नाम अवनीश पटेल उर्फ ठोकिया जुड़मनिया निवासी बताया जा रहा है। ठोकिया पर पूर्व में भी थाने में चोरी व अन्य प्रकार के मामले दर्ज हैं। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है और उत्तर प्रदेश के मादक पदार्थ तस्करों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
डिप्टी सीएम के निर्देश पर लग रहा नशे पर अंकुश
मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने नशे पर अंकुश लगाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से भी पूर्व में मुलाकात किये थे और बॉर्डर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली गई थी इसके साथ ही अवैध नशे पर रोक लगाने के सख्त हिदायत भी डिप्टी सीएम के द्वारा दी गई थी हालांकि cm के आदेशों के बाद थोड़ा बहुत नशे की कार्रवाई में तेजी आई है और नशेड़ियों की एवं नशे के करबारियों की लगातार रीवा पुलिस और मऊगंज पुलिस कमर तोड़ने का काम कर रही है।