Rewa news: रीवा में हथियार के साथ रील वायरल करने वाले आरोपी की पुलिस ने की जमकर खातिरदारी, निकाला जुलूस
Rewa news: रीवा जिले में हथियारों के साथ रील वायरल कर दहशत फैलाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। आरोपी अमन मिश्रा ने एक वीडियो बनाया था, जिसमें कई युवक हथियार लहराते हुए नजर आ रहे थे। उसने इस वीडियो को रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र के …

Rewa news: रीवा जिले में हथियारों के साथ रील वायरल कर दहशत फैलाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। आरोपी अमन मिश्रा ने एक वीडियो बनाया था, जिसमें कई युवक हथियार लहराते हुए नजर आ रहे थे। उसने इस वीडियो को रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र के मोहनिया सुरंग के पास का बताकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही यह पुलिस के संज्ञान में आया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर पुलिस की सहायता से गुढ़ पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में लिया।
Rewa news: आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी
साइबर पुलिस की मदद से आरोपी की पहचान अमन मिश्रा पुत्र विजय कुमार मिश्रा, उम्र 24 वर्ष, निवासी गुलाब नगर थाना समान के रूप में हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के दौरान फर्जी वीडियो में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया।
Rewa news: जुलूस निकालकर दी सख्त चेतावनी
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी का जुलूस निकाला ताकि समाज में ऐसा कोई भी कृत्य करने वालों को चेतावनी दी जा सके। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Rewa news: पहले भी दहशत फैलाने के प्रयास
सूत्रों के अनुसार, पहले भी सोशल मीडिया आईडी पर कई वीडियो अपलोड किए गए थे। इन वीडियो के जरिए वह लगातार अपने क्षेत्र में दहशत फैलाने और अपना वर्चस्व स्थापित करने की कोशिश की जा चुकी है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी इस बार सख्त सबक सिखाया और इस बात का स्पष्ट संदेश दिया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
Rewa news: पुलिस का संदेश
इस घटना के बाद पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की गतिविधियों को बढ़ावा न दें और कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।
इस कार्रवाई से रीवा पुलिस ने यह साबित कर दिया है कि वह किसी भी असामाजिक तत्व को दहशत फैलाने की छूट नहीं देगी और कानून को हाथ में लेने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।