पानी के अंदर जाते ही शख्त को हुआ अजीब अनुभव, पीछे मुड़कर देखा तो कांप गई रूह वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर आए दिन अजीब अजीब घटनाएं देखने को मिलती हैं. जिन्हें कई बार देखने पर हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं तो कई बार हम खुद हैरान हो जाते हैं. अक्सर लोग नदी तालाब में नहाते (स्नान) के दौरान यह जानकारी लेना सही नहीं समझते कि इस पानी में उनके अलावा कोई और …

सोशल मीडिया पर आए दिन अजीब अजीब घटनाएं देखने को मिलती हैं. जिन्हें कई बार देखने पर हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं तो कई बार हम खुद हैरान हो जाते हैं. अक्सर लोग नदी तालाब में नहाते (स्नान) के दौरान यह जानकारी लेना सही नहीं समझते कि इस पानी में उनके अलावा कोई और हो सकता है. अक्सर हमें पानी के अंदर क्या छिपा है इसकी जानकारी नहीं होती ,लेकिन जैसे ही पानी के अंदर उतरते हैं तो अजीब हरकतें होने लगते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसको देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया वीडियो के प्रारंभ में सब कुछ सही नजर आ रहा था, लेकिन कुछ सेकंड बीतने के बाद वीडियो देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए..तो आईए जानते है ऐसा क्या हुआ
Live Suicide video TCS Manager: आत्महत्या का लाइव वीडियो पंखे से लटका युवक
पानी में मजे से नहा रहा था शख्त तभी हुआ कुछ ऐसा
सैन डिएगो कैलिफोर्निया से एक डरावना वीडियो आया है. करीब 27 सेकंड के इस वीडियो ने सभी को हिलाकर रख दिया है. दरअसल एक शख्स नदी में स्नान कर रहा था और साथ ही रील भी बनवा रहा था. वह पिछले कुछ मिनट से पानी में था. वह काफी इंजॉय कर रहा था और साथ ही लोगों से बातचीत कर रहा था किसी को कुछ खबर नहीं थी कि उसके साथ कुछ अजीब होने वाला है और वह पानी में मजे से नहा रहा था।
काल बनकर आया पानी का बाघ
शख्त पानी में मजे लेकर लोगों से बातचीत करते हुए स्नान कर रहा था ,लेकिन उसको बार-बार कुछ अजीब अनुभव हो रहा था. पानी के अंदर उसके त्वचा को कोई बाहरी जीव छू रहा था. तभी शख्त शांत होकर खड़ा हो जाता है. और उसके रोंगटे खड़े हो जाते है. जैसे ही शख्त पानी के अंदर हाथ डालता है तो उसके हाथों में मगरमच्छ आ जाता मानो ऐसा लग रहा था जैसे शख्त का काल बनकर आ गया है।
जोर - जोर से चिल्लाने लगा शख्त
मगरमच्छ को अपने हाथों में देख सख्त जोर-जोर से चिल्लाने लगा और आवाज निकालने लगा. उसके ठीक पास में नाव थी और वह झट से नाव में चढ़ गया. इस पूरे घटनाक्रम में शख्स की जान तो बच गई लेकिन सीख भी मिल गई कि जब भी कभी नदी और तालाब में नहाने के लिए पानी के अंदर जाएं तो पहले भाप ले की कोई खतरनाक जानवर तो नहीं है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो