रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने रीवा और मऊगंज जिले में सिंचाई की सुविधा देने वाली महत्वाकांक्षी बहुती नहर का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने गोविंदगढ़ के समीप छुहिया पहाड़ में बहुती नहर में पानी पहुंचाने के लिए बनाई गई टनल का सबसे पहले निरीक्षण किया। इसके बाद नहर के किनारे-किनारे रघुराजगढ़ में लिफ्ट स्टेशन पर दौरे का समापन हुआ।

निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने मौके पर उपस्थिति जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बहुती नहर से 25 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मिलेगी। अलग-अलग कारणों से नहर निर्माण में देरी के कारण किसान सिंचाई से वंचित हैं। नहर निर्माण की सभी बाधाएं दूर कर दी गई हैं। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए तय समय सीमा में सभी निर्माण कार्य पूरे कराएं। निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध कार्यवाही करें।

MP News: संविदा समिति प्रबंधक की संविदा सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त की गई, लोक आयुक्त का बड़ा फैसला

कमिश्नर ने ग्राम बांसा में निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए कहा कि एसडीएम नहर के लिए जितनी जमीन का भू अर्जन किया गया है उसका सीमांकन कराकर सीमा चिन्ह लगवाएं। यदि इस पर किसी तरह का अतिक्रमण है तो उसे हटाने की कार्यवाही करें। कमिश्नर ने ग्राम टीकर में मुख्य पुरवा नहर से बहुती नहर को पार कराने के लिए बनाए जा रहे एक्वाडक्ट का निरीक्षण करते हुए उसकी तकनीक की जानकारी ली।

कमिश्नर ने निर्माण एजेंसी के द्वारा बनाए जा रहे गिट्टी, स्टोन सैंड प्लांट का भी निरीक्षण किया। बहुती कैनाल में चार स्थानों पर कटाव के कारण पानी का रिसाव हो रहा है। कमिश्नर ने क्षतिग्रस्त नहर में सिंचाई समाप्त होने के बाद सुधार कराने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने रघुराजगढ़ में पानी को 72 मीटर लिफ्ट करने के लिए बनाए गए स्टेशन का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने कंट्रोल रूम तथा पंप स्टेशन का निरीक्षण कर पानी को लिफ्ट करने की तकनीक की जानकारी ली।

मौके पर उपस्थित चीफ इंजीनियर जल संसाधन एके डेहरिया ने बताया कि लिफ्ट स्टेशन से 35 मीटर पानी को ऊपर उठाकर चार पंपों के द्वारा नहर में छोड़ा जाता है। इसके बाद पुन: बूस्टर पंप लगाकर पानी को 35 मीटर ऊपर उठाकर नहर में छोड़ा जाता है। अब तक लिफ्ट स्टेशन से 18 किलोमीटर दूर ढेरा गांव तक पानी पहुंचाया जा चुका है। बहुती नहर का निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है।

अभी गुढ़ में क्योटी नहर से पानी लिफ्ट करके बहुती नहर में लाया जा रहा है। अभी केवल एक पंप चलाकर पानी लिफ्ट किया जा रहा है। यहाँ 2500 हार्सपावर के पंप पानी लिफ्ट करने के लिए लगाए गए हैं। नहर का निर्माण कार्य जून 2026 तक पूरा होने पर 25 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। निरीक्षण के समय एसडीएम गुढ़ डॉ अनुराग तिवारी, एसडीएम मनगवां पीएस त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन पीके मिश्रा, कार्यपालन यंत्री आरके सिंह तथा अन्य अधिकारी एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।