सुपर स्पेशलिटी अस्पताल गंभीर रोगों के इलाज व स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये विन्ध्य अंचल में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है। अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा गंभीर रोगों जैसे ह्मदय रोग के मरीजों के वायपास एंजियोग्राफी एवं इजियोप्लास्टी के अतिरिक्त किडनी ट्रांसप्लांट भी किया जा रहा है और लोगों को अब इलाज के लिये बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती।

सुपर स्पेशलिटी के चिकित्सकों ने गत दिवस दो मरीजों को आयुष्मान योजना के तहत किडनी का ट्रांसप्लांट किया जिनमें से एक मरीज रीवा जिले का तथा एक मरीज सतना जिले का है। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद दोनों मरीजों का स्वास्थ्य सुधार की ओर है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा प्रवास के दौरान देर रात सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचकर दोनों मरीजों की कुशल क्षेम जानी तथा उनके पूर्णत: स्वस्थ्य होने की कामना की

उन्होंने सफल किडनी ट्रांसप्लांट के लिये चिकित्सकों व उनके साथ के दल को बधाई दी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सकों के सेवाभाव व समर्पण भाव से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में गंभीर रोगों का इलाज हो रहा है और अब लोगों को इलाज के लिये बाहर नही जाना पड़ता।

आयुष्मान योजना सभी के लिये वारदान बन गई है। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने अस्पताल में इलाज करा रहे अन्य मरीजों व उनके परिजनों से भेंट की तथा उन्हें शीघ्र स्वस्थ्य होने की शुभकामना दी। उन्होंने अस्पताल का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया।