मध्य प्रदेश के मऊगंज के बाद अब सीधी से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. रविवार को कोतवाली थाना के अंतर्गत एक वृद्ध को बंधक बनाकर पीट-पीट कर हत्या की गई थी। पुलिस इस मामले में उलझी हुई है, वही एक युवक पर जानलेवा हमले किए जाने की खबर से पूरे जिले में आक्रोश और डर का माहौल बना हुआ है। ब्राह्मण समाज इसके लिए सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है मऊगंज की घटना हो या फिर सीधी की घटना हो कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं।

ग्रामीणों ने किया जानलेवा हमला

मझौली थाना क्षेत्र के पारसीली के रहने वाले एक युवक शुभम तिवारी पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया। ग्रामीणों के हमले से कुछ लोगों ने बीच बचाव किया और किसी तरीके से युवक को बचा लिया गया। जिस तरीके से मारपीट की गई है उससे यह लग रहा है कि युवक की जान बचना मुश्किल है और युवक को गंभीर चोट आई हैं.

छोटी सी बात पर उग्र हुए हमलावर

जानकारी के लिए बताते चलें कि फरियादी युवक किसी कार्य से चमराडाल बैरियर के पास गया हुआ था। यहां रोशन सिंह गोड, अखिलेश गोड, गोलू सिंह गोड, बुद्धसेन और अन्य आरोपीय एक साथ खड़े हुए थे। बताया गया कि जरा सी बात पर बात इस कदर आगे बढ़ गई कि युवक पर जानलेवा हमला हुआ। ऐसे में कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई और बीच बचाव किया तब जाकर युवक की जान बची

जानकारी अभी दी जा रही है कि आरोपी पहले किसी की बात नहीं मान रहे थे और युवक पर लगातार हमला कर रहे थे बाद में जब कुछ लोगों ने बीच बचाव किए तब जाकर आरोपी वहां से भाग गए इसके बाद मझौली पुलिस को जानकारी दी गई।

घायल युवक का इलाज जारी

जानलेवा हमले में युवक के सिर और शरीर में गंभीर चोट आई है उसके पीठ पर भी कई निशान बने हैं। ऐसे में उसे तुरंत पुलिस के द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है यहां युवक का उपचार लगातार जारी है। वही इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल बन गया है। लोगों का ऐसा कहना है कि अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो इस तरीके की घटना होती रहेगी। साथ ही पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले आने वाले दिनों में ऐसी घटनाएं ना घटे

पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

मझौली थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल के द्वारा जानकारी दी गई की बैरियर के पास युवक के साथ मारपीट की घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और लगातार उनकी तलाश जारी है। हिरासत में लेने के बाद कड़ाई से पूछताछ की जाएगी इस पूरे मामले में आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा क्षेत्र में अशांति फैलाने और हमला करने वाले आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी