Sidhi News: बाघों के बीच पहुंच गए सीधी कलेक्टर लगे ऐसे आरोप
Sidhi News today: सीधी कलेक्टर सोमवंशी पर गंभीर आरोप लगे है। एक अधिकारी ने कहा कि वह अपने निजी वाहन से बाघों के बीच पहुंच जाते हैं और देर रात तक रुकते है

मध्य प्रदेश के सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी पर एक आरोप लगा है। जिसमें उल्लेख किया गया है कि वह अपने निजी वाहन से बाघों के पास जाते है। जहां उन्हें गाड़ी लेकर जाने कि परमिशन नहीं होती है। इस पूरे मामले में शनिवार को शिकायत मिलने के बाद अपर वन प्रधान संरक्षक ( वन्य जीव) जांच रिपोर्ट कि तलब कर दी है।
RTI एक्टिविस्ट अजय दुबे के द्वारा इस पूरे मामले की शिकायत नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी एवं मध्य प्रदेश के वाइल्ड लाइफ PCCF से की है। कहना है की सीधी के कलेक्टर सोमवंशी के द्वारा वन्य जीव अधिनियम एवं ANTCA के दिशा निर्देशों के उल्लंघन किए है।
उन्होंने बताया कि सीधी कलेक्टर हर सप्ताह अपने दोस्तों के साथ रिजर्व का दौरा करते हैं और पर्यटकों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए बनाए गए नियमों का उल्लंघन करते हैं। इसके अतिरिक्त वह वन अधिकारियों पर भी दबाव बनाते रहते हैं।जिस वाहन से सीधी कलेक्टर आते जाते हैं उसका नंबर एमपी 54 ZA -3935 बताया जा रहा।
कलेक्टर के मुताबिक नहीं तोड़े कोई नियम
गाड़ी कहां जा रही है और कहां की है, यह स्पष्ट नहीं है। आरटीआई एक्टिविस्ट ने सिर्फ शिकायत कर दी है। कलेक्टर नियम तोड़ेगा तो बाकी लोग कैसे काम करेंगे, मैंने कोई वायलेशन नहीं किया है। - स्वरोचिष सोमवंशी, कलेक्टर, उन्होंने आगे कहां
मुझे गाड़ी चलाना नहीं आता, मेरे पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है, मैं साइकिल चलाता हूं। गलत आरोप लगाए गए हैं। जिस भी व्यक्ति ने वीडियो बनाया वह मूल शिकायतकर्ता कौन है? यह साफ होना चाहिए जो वीडियो वायरल किया गया है क्या उसमें मेरी पहचान दिखती है कि वह मैं ही हूं?
हर सप्ताह कलेक्टर करते है दौरा
अधिकारी अजय दुबे के मुताबिक हर सफ्ताह सफारी में जाते हैं क्योंकि उस वक्त टाइगर रिजर्व नियमित पर्यटन के लिए बंद रहता है। उनका वाहन देर रात तक प्रतिबंधित मुख्य क्षेत्र में रहता है और वह बाघों के बेहद करीब पहुंच जाते हैं उन्होंने इसकी जांच करने और कानून के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है संजय दुबे ने कहा है कि इस अधिकारी की गतिविधियों को सीधी से दुबरी, संजय टाइगर तक लगे सीसीटीवी कैमरा से सत्यापित किया जा सकता है।