भारत-पाक तनाव के कारण IPL-2025 का आयोजन संकट में आ गया है, लेकिन अब इंग्लैंड ने मदद का हाथ बढ़ाया है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने स्पष्ट किया है कि अगर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) चाहे, तो वे IPL के बचे हुए मुकाबले अपने देश में कराने को तैयार हैं।

ECB के CEO रिचर्ड गोल्ड ने कहा कि वे इस मुश्किल घड़ी में BCCI का साथ देने को पूरी तरह तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड इस आयोजन को सफलतापूर्वक कराने की पूरी क्षमता रखता है।

IPL फिलहाल एक सप्ताह के लिए रुका

भारत-पाक के बीच हालिया टकराव को देखते हुए BCCI ने IPL को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया है। इस निर्णय के पीछे खिलाड़ियों की सुरक्षा और प्रशंसकों की भावनाओं को मुख्य कारण बताया गया है। वर्तमान में टूर्नामेंट के 12 लीग मुकाबले और 4 प्लेऑफ शेष हैं। फाइनल मुकाबला 25 मई को प्रस्तावित था, लेकिन अब यह तारीख आगे खिसक सकती है।

माइकल वॉन का सुझाव – IPL इंग्लैंड में कराओ

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी BCCI को यही सलाह दी है कि IPL के बचे हुए मुकाबले इंग्लैंड में कराए जाएं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर भारत को इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलनी है, तो यह IPL के बाद उसी दौरे में संभव हो सकता है।

अगस्त-सितंबर में मिल सकता है नया मौका

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, अगस्त में प्रस्तावित भारत-बांग्लादेश दौरा रद्द किया जा सकता है और एशिया कप को भी स्थगित करने पर विचार चल रहा है। ऐसे में इन तारीखों में IPL के शेष मैचों का आयोजन भारत में भी संभव हो सकता है, बशर्ते हालात सुधरें।

युद्ध के कारण रद्द हुआ था एक मैच

8 मई की रात पाकिस्तान द्वारा जम्मू, पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों पर मिसाइल और ड्रोन से हमले के बाद हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए थे। उसी समय धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला चल रहा था, जिसे सुरक्षा कारणों से बीच में ही रद्द करना पड़ा। उस समय पंजाब ने 10.1 ओवर में 1 विकेट खोकर 122 रन बना लिए थे। मैदान की लाइट्स बंद कर दी गईं और दर्शकों को सुरक्षित बाहर भेजा गया।