भारतीय घरेलू अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर अब इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के लिए पूरी तरह से तैयार है. वह अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए पहला खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाना चाहते हैं. घरेलू क्रिकेट में तहलका मचाने वाले नायर अब विश्व की सबसे लुभावनी लीग में तहलका मचाने के लिए तैयार हैं. 2024 - 25 के घरेलू सीजन में करुण नायर ( karun nayar) का उत्कृष्ट प्रदर्शन है. जिसमें उनके 09 शतक सम्मिलित हैं. दिल्ली कैपिटल ने इस बार आईपीएल (IPL ) की नीलामी में उन्हें केवल 50 लाख रुपए में खरीदी है.

33 वर्षीय करुण नायर डोमेस्टिक क्रिकेट में विदर्भ के लिए बड़े खिलाड़ी साबित हुए थे. उन्होंने 50 ओवर के फॉर्मेट में खेली जाने वाली विजय हजारे ट्रॉफी की आठ पारियों में 389.50 की औसत से करीब 779 रन बनाए हैं. जिसमें पांच शतक और एक अर्धशतक सम्मिलित है

करुण रणजी ट्रॉफी में भी अच्छी परफॉर्मेंस रखी है और 53.93 की औसत से 863 रन बनाए हैं जिसमें से चार शतक शामिल है उन्होंने केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में 135 रन बनाया है अपनी टीम को चैंपियन बनने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही.

मेरे लिए हर मैच बहुत ही महत्वपूर्ण

करुण ने कहा कि " मैं दिल्ली कैपिटल की टीम में वापसी करके बहुत खुश हूं. मैं टीम से जुड़ने और खेलने के लिए बेहद उत्साहित हूं मैं सभी मुकाबला को पिछले मैच की तरह महत्वपूर्ण मानकर खेलूंगा. मैं बहुत अधिक बदलाव नहीं किए हैं एवं केवल प्रक्रिया पर भरोसा रखा है और पूरे सीजन के दौरान ऐसा करना जारी रखूंगा. इस सीजन के लिए मेरी रणनीति यही थी.

KL राहुल के साथ खेलने में उत्साहित

करुण इस सीजन में भारतीय स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के साथ खेलने को लेकर भी उत्साह दिखाया है. उन्होंने कहा है कि मैं कल राहुल के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हूं हम प्रारंभ में ही साथ खेल रहे हैं. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले कुछ सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और मैं उनके साथ एक टीम में खेलने को लेकर काफी खुश हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं इस बार दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला खिताब जीतने में सफल रहेगी.