जब हरभजन सिंह ने श्रीसंत को मैदान में जड़ा था थप्पड़, IPL इतिहास के पांच ऐसे कारनामे, रविन्द्र जडेजा पर एक साल का बैन?
22 मार्च से शुरू होने वाले IPL की तैयारी हो चुकी है। ऐसे में IPL इतिहास की पांच ऐसे विवाद जो पूरे लीग को बदनाम कर दिए थे...

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2035) अब क्रिकेट की दुनिया की सबसे बड़ी लीग बन चुकी है। हर खिलाड़ी, चाहे वो भारतीय हो या विदेशी, युवा हो या अनुभवी, आईपीएल में खेलने का सपना देखता है। अगर वो आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करता है तो हर कोई उस खिलाड़ी को पहचानने लगता है और उस खिलाड़ी का करियर बन जाता है। जहां आईपीएल का एक सकारात्मक पक्ष है, वहीं कई बार ये लीग विवादों से भी घिरी रही है। हम ऐसे ही पांच विवादों के बारे में बात करेंगे जिसने आईपीएल को काफी नुकसान पहुंचाया।
हरभजन सिंह ने श्रीसंत को जड़ा था थप्पड़
हरभजन सिंह और श्रीसंत के थप्पड़ कांड से आईपीएल 2013 की शानदार शुरुआत हुई थी और इसके शुरू होने के 12वें दिन हमें मैदान पर एक बड़ी घटना देखने को मिली। दरअसल, मुंबई इंडियंस टीम और पंजाब के बीच मैच खेला जा रहा था जिसमें मुंबई की टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा इसके बाद हमने श्रीसंत को मैदान पर रोते हुए देखा और जब इस मामले पर कार्रवाई की गई तो सबसे पहले भज्जी को इस हरकत का दोषी पाया गया, जिसके बाद उन पर पूरे सीजन का बैन लगा दिया गया, वहीं बीसीसीआई ने उन पर पांच वनडे मैचों का बैन भी लगा दिया, यानी उन्हें पांच वनडे मैचों के लिए बाहर कर दिया गया. इस घटना ने आईपीएल को काफी नुकसान पहुंचाया.
आईपीएल फिक्सिंग और सट्टेबाजी कांड
आईपीएल के इतिहास में इस लीग पर सबसे बड़ा दाग साल 2013 में लगा जब राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ी श्रीसंत, अंकित चौहान और अजीत चंदीला का नाम स्पॉट फिक्सिंग मामले में सामने आया. इसके बाद इन खिलाड़ियों पर बीसीसीआई ने आजीवन बैन लगा दिया था. इसके अलावा सट्टेबाजी भी की गई थी. इस मामले में बीसीसीआई ने चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन और राजस्थान के मालिक राज कुंद्रा को दोषी ठहराया, जिसके चलते राजस्थान और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमों पर दो-दो साल का बैन लगा
रवींद्र जडेजा पर एक साल का बैन।
आईपीएल में कई फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके रवींद्र जडेजा फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं, लेकिन एक समय उन्हें बैन भी झेलना पड़ा था। आईपीएल में अक्सर फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को आकर्षक रकम देकर अपनी टीम में खेलने के लिए लुभाती हैं। एक बार भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी इस जाल में फंस गए थे। जब वह राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे, तो वह बिना किसी को बताए मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हो गए। उन्होंने सहमति जताई और इसके लिए जडेजा पर 1 साल का बैन भी लगा
विराट कोहली और गौतम गंभीर विवाद
साल 2011 में कोच्चि टस्कुम्बिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर और पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच मैदान पर प्रतिद्वंद्विता को कौन नहीं जानता। 2013 के आईपीएल सीजन में काफी बवाल मचा था क्योंकि ये दोनों मैदान पर एक दूसरे से भिड़ गए थे आईपीएल में केकेआर और आरसीबी के बीच मैच के दौरान कोहली गलत शॉट खेलकर आउट हो गए, जिसके बाद गंभीर ने उनसे कुछ कहा और इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी तीखी बातचीत देखने को मिली, दोनों एक दूसरे को मारने के लिए मैदान पर दौड़े, जब तक मैदान पर मौजूद बाकी खिलाड़ी दोनों को अलग करते तब तक मामला काफी आगे बढ़ चुका था और इसके बाद हमने देखा कि दोनों खिलाड़ी अलग हो चुके थे. और दोनों खिलाड़ी मैदान से बाहर हो गए.
IPL जनक ललित मोदी विवाद
भारत में आईपीएल को जन्म देने वाले ललित मोदी को तीन सीजन के बाद इस लीग से बाहर कर दिया गया. आईपीएल को हकीकत बनाने का सपना ललित मोदी ने ही पूरा किया. आईपीएल के वित्तीय मामलों में काफी गड़बड़ियां थीं, जिसके चलते उन्हें लीग से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. ललित मोदी को राजस्थान रॉयल्स और किंग्स 11 पंजाब टीमों की संदिग्ध नीलामी और सोनी के साथ ब्रॉडकास्ट डील में गड़बड़ी समेत पांच बड़े मामलों में दोषी पाया गया, जिसके बाद वो इस लीग से काफी दूर चले गए. तो यह थे IPL इतिहास के सबसे बड़े कारनामे