Lucknow Super Giants vs Delhi CAPITALS ,IPL 2025; वाईएसआर एसीए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम - विशाखापत्तनम (YSR ACA International Cricket Stadium - Visakhapatnam) में आज शाम 7:30 बजे लखनऊ सुपरजाइंट्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच IPL 2025 का चौथा मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में फैंटसी लीग में लोग किस खिलाड़ी को चुने और किस खिलाड़ी को बाहर करें के सस्पेंस में बने है। ऐसे में dream 11 की गुरु टीम ने प्रिडिक्शन किया है। जिसमें ऋषभ पंत को (rishabh pant) को कप्तान और केएल राहुल (KL rahul) वॉयस कप्तान सलेक्ट किए है. तो आईए जानते है पिच रिपोर्ट्स से लेकर फैंटसी टीम की जानकारी..

DC vs LSG पिच रिपोर्ट्स

वाईएसआर एसीए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम - विशाखापत्तनम का मौसम क्लियर रहेगा। तोड़ी सी नमी देखने को मिल सकती है। इस पिच में औसतन 189 का एवरेज स्कोर है। यह पिच बैटिंग के लिहाजा से अनुकूल है। तेज गेंदबाजी के लिए यह पिच मददगार साबित होती है। ऐसे में DC पहले गेंदबाजी कर सकती है।

यह रही dream 11 की गुरु टीम

टॉस से पहले dream 11 पर गुरु टीम कुछ इस प्रकार है। विकेटकीपर - एल राहुल - 9 करोड़, ॲन् पूरन - 8.5 करोड़, आर पंत 9 करोड़ ,बैट्समैन - एम मार्श - 8 करोड़, डी मिलर - 8 करोड़, एफ डू प्लेसी...- 8.5 करोड़, ए पटेल - 9 करोड़, ए मार्कराम - 8 करोड़, गेंदबाजों ने एम स्टार्क- 8.5 Сг, क यादव - 8.5 सी, आर बिश्नोई

DC vs LSG हेड टू हेड

लखनऊ सुपरजाइंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स पिछले 5 मुकाबले में आमने - सामने रही है। जिसमें डीसी जीता - 2, LSG को 3 बार जीत मिली और 0 बार कोई परिणाम नहीं मिला।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम

आशुतोष शर्मा - दाएं हाथ के बल्लेबाज़, फाफ डू प्लेसिस- दाएं हाथ के बल्लेबाज़, जेक फ्रेजर-मैक्गर्क - दाएं हाथ के बल्लेबाज़, करुण नायर- दाएं हाथ के बल्लेबाज़, समीर रिज़वी - दाएं हाथ के बल्लेबाज़, अजय मंडल- बाएं हाथ के बल्लेबाज़ बाएं हाथ के ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़,अक्षर पटेल (सी)- बाएं हाथ के बल्लेबाज़ बाएं हाथ के ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़, माधव तिवारी- दाएं हाथ के बल्लेबाज़ दाएं हाथ के मध्यम तेज़ गेंदबाज़, मानवन्थ कुमार एल

- बाएं हाथ के बल्लेबाज़ दाएं हाथ के तेज़ मध्यम गेंदबाज़

,त्रिपुराना विजय- दाएं हाथ के बल्लेबाज़ दाएं हाथ के ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़, अबिशेक पोरेल (क) बाएं हाथ के बल्लेबाज़- डोनोवन फेरीरा (क) दाएं हाथ के बल्लेबाज़, केएल राहुल (क) दाएं हाथ के बल्लेबाज़, ट्रिस्टन स्टब्स (क) दाएं हाथ के बल्लेबाज़ दर्शन नालकंडे दाएं हाथ के तेज़ मध्यम गेंदबाज़, दुश्मन्था चमीरा दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़, कुलदीप यादव बाएं हाथ के लेग स्पिन गेंदबाज़, मिचेल स्टार्क बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़

लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम

एडन मार्क्रम - दाएं हाथ के बल्लेबाज़ दाएं हाथ के ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़, आयुष बडोनी - दाएं हाथ के बल्लेबाज़, डेविड मिलर

- बाएं हाथ के बल्लेबाज़, हिम्मत सिंह - दाएं हाथ के बल्लेबाज़

,मैथ्यू ब्रीत्ज़के- दाएं हाथ के बल्लेबाज़, अब्दुल समद- दाएं हाथ के बल्लेबाज़, अर्शिन कुलकर्णी- दाएं हाथ के बल्लेबाज़ दाएं हाथ के मध्यम गेंदबाज़, मिशेल मार्श- दाएं हाथ के बल्लेबाज़ दाएं हाथ के मध्यम गेंदबाज़, प्रिंस यादव - दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़, राजवर्धन हैंगरगेकर- दाएं हाथ के बल्लेबाज़ दाएं हाथ के तेज़ मध्यम गेंदबाज़, शाहबाज अहमद- बाएं हाथ के बल्लेबाज़ बाएं हाथ के ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़, शार्दुल ठाकुर- दाएं हाथ के बल्लेबाज़ दाएं हाथ के मध्यम तेज़ गेंदबाज़, युवराज चौधरी बाएं हाथ के बल्लेबाज़ बाएं हाथ के ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़, आर्यन जुयाल (क) दाएं हाथ के बल्लेबाज़, निकोलस पूरण (क) बाएं हाथ के बल्लेबाज़, ऋषभ पंत (सी) (क) बाएं हाथ के बल्लेबाज़

आकाश दीप- दाएं हाथ के तेज़ मध्यम गेंदबाज़, आकाश सिंह बाएं हाथ के मध्यम तेज़ गेंदबाज