Rewa news : समान थाने में पदस्थ पुलिस कर्मी निलंबित SP ने गिराई निलंबन की गाज , युवक के साथ था मारपीट का आरोप
Rewa news: रीवा हरित प्रवाह में चली खबर का असर रीवा एसपी ने गिराई निलंबन की गाज खबर का हुआ असर समान थाने का पुलिस कर्मी अमित सिंह निलंबित, गुंडों के साथ मिलकर लगा था युवक के साथ मारपीट का आरोप रीवा शहर के समान थाने में पदस्थ पुलिस कर्मी अमित सिंह चौहान सहित अन्य …

Rewa news: रीवा हरित प्रवाह में चली खबर का असर रीवा एसपी ने गिराई निलंबन की गाज खबर का हुआ असर समान थाने का पुलिस कर्मी अमित सिंह निलंबित, गुंडों के साथ मिलकर लगा था युवक के साथ मारपीट का आरोप रीवा शहर के समान थाने में पदस्थ पुलिस कर्मी अमित सिंह चौहान सहित अन्य पर बीते दिन पहले एक युवक के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा था हालांकि पीड़ित की शिकायत पर समान पुलिस ने FIR में नही दर्ज किया था मारपीट के मामले में आरक्षक 14 अमित सिंह का नाम ।

फरियादी पियुष विश्वकर्मा पिता रामकृपाल विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी रतहरी थाना समान जिला रीवा का रहने बाला पीड़ित ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की दिनाँक 19/10/24 को रात करीबन 11.30 बजे अपनी बहन के घर बेलहा से अपने घर रतहरी जा रहा था Jnct कालेज के सामने ओव्हर ब्रिज के नीचे पहुंचा तभी अमन मिश्रा, मनीष यादव ,मुझे मिले और पुराने विवाद को लेकर मुझे अश्लील गालिया देने लगे जिसका हमने विरोध किया तो लाठी डंडा लोहे की राड से मेरे साथ मारपीट करने लगे।
इतने मे समान थाने के आरछक अमित सिंह और अभिषेक पटेल उर्फ लाल बादशाह, अतुल पटेल भी वहा पर आ गये। और मुझसे लपट कर लात घूसो तथा बेल्ट से मारपीट करने लगे तब मै हल्ला गोहार किया तो अंकित साकेत एवं आस पास के लोग आकर बीच बचाव करने लगे तभी सभी लोग घमकी दिये की दुबारा मिलोगे तो जान से खत्म कर देगे कहते हुए वहां से चले गए । उसके बाद अमित सिंह पीड़ित को थाने लेकर आते है और लाकप में डालने की धमकी देते है ।
Rewa news: पूर्व में भी लग चुके गंभीर आरोप
पुलिसकर्मी अमित सिंह चौहान के खिलाफ पूर्व में भी बस स्टैंड में चाय पीने आये डाक्टरो ने मारपीट का आरोप लगाया था जिसके बाद कार्यवाई नही हुई तो संजय गांधी अस्पताल के डॉक्टर आंदोलन करने को मजबूर हो गए थे समान थाने का घेराब करने के बाद एसपी कार्यालय का भी घेराव किया गया था जहां कार्रवाई की मांग को लेकर रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह को शिकायत पत्र भी डॉक्टर के द्वारा सौपा गया था।

Rewa news: हरित प्रवाह में चली खबर को लिया संज्ञान
समान थाना क्षेत्र में हुई मारपीट की घटना के बाद हरित प्रवाह समाचार एवं सोशल मीडिया में चली खबर का असर देखने को मिला है रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने तत्काल ही मारपीट के मामले सलिप्तता पाते ही लापरवाह समान थाने में पदस्थ आरक्षक 14 अमित चौहान को निलंबित कर दिए हैं और इस पूरे मामले की जांच को गंभीरता से किया जा रहा है इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी की रिपोर्ट sp ने थाना प्रभारी से मांगी थी जानकारी मिलने के बाद तत्काल ही आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है ।
Rewa news: पीड़ित ने की fir में नाम जोड़ने की मांग
पीड़ित पियूष विश्वकर्मा ने मारपीट करने वाले आरोपी पुलिस कर्मी अमित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की है पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरक्षक अमित सिंह के साथ कई लोगों ने मारपीट की थी आरोपियों का नाम तो fir में दर्ज किया गया मगर मुख्य आरोपी अमित सिंह का नाम fir में नहीं डाला गया है।
