भीषण प्लेन क्रैश में 179 लोगों की दर्दनाक मौत,आधी प्लाइट बनी राख और आधी के हो गए टुकड़े-टुकड़े!
179 people died in a horrific plane crash, half the flight turned into ashes and the other half broke into pieces!
South Korea plane crash: दक्षिण कोरिया में रविवार को जेजू एयर का बोइंग 737-800 विमान रनवे से फिसलकर बाड़ से जा टकराया, जिसके बाद विमान में आग लग गई। इस हादसे में 179 लोगों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि फ्लाइट में 181 लोग सवार थे। योनहाप न्यूज एजेंसी ने दमकल कर्मियों के हवाले से बताया कि विमान में सवार दो लोग बच गए, जबकि अन्य की मौत हो गई है।
यह हादसा स्थानीय समयानुसार सुबह 9:07 बजे हुआ, जब जेजू एयर की फ्लाइट 2216 देश के दक्षिण-पश्चिम में मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतर रही थी।
पहली लैंडिंग की कोशिश सफल न होने के बाद विमान क्रैश लैंडिंग यानी बेली लैंडिंग करने की कोशिश कर रहा था। यह भी सफल नहीं हुआ और रनवे खत्म होने से पहले स्पीड कम नहीं हुई और विमान आगे बाउंड्री से टकरा गया।
इसके बाद विमान में आग लग गई और बताया जा रहा है कि विमान में बैठे लगभग सभी यात्रियों की मौत हो गई है। लैंडिंग गियर में दिक्कत आने की वजह से यह हादसा हुआ।
वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि विमान रनवे को घसीटते हुए आगे बढ़ रहा है और फिर बाउंड्री से टकराता है। इसके बाद विमान में आग लग जाती है और विमान टुकड़ों में टूट जाता है। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि विमान रनवे को घसीटते हुए आगे बढ़ रहा है और फिर बाउंड्री से टकराता है।
इसके बाद विमान में आग लग जाती है और विमान टुकड़ों में टूट जाता है। बताया जा रहा है कि लैंडिंग गियर में खराबी, पक्षियों के झुंड से टकराने जैसी वजहों से सुरक्षित लैंडिंग नहीं हो पाई। इसके बाद बेली लैंडिंग न कर पाने की वजह से यह दिक्कत आई।
आपको बता दें कि लैंडिंग गियर वह सिस्टम होता है, जिसके जरिए विमान को लैंड कराया जाता है। यह पूरा सिस्टम होता है, जिसमें विमान के टायर आदि शामिल होते हैं। ये लैंडिंग के समय काम करते हैं
और विमान को रनवे पर लैंड कराते हैं। कई बार लैंडिंग के समय पक्षियों से टकराने की वजह से यह सिस्टम गड़बड़ा जाता है, जिससे टायर खोलने या लैंडिंग में दिक्कत आती है। कोरिया हादसे में भी यही हुआ था।