MP News: मां की सेवा ना करनी पड़े इस लिए दो कलयुगी बेटों ने कर दी हत्या, गर्दन इतनी जोर से दबाया की टूट गई हड्डियां
MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कलयुगी बेटों ने 88 साल बुजुर्ग मां का गला घोट कर मौत के घाट उतार दिया बेटों ने सामान्य मौत को रूप देकर अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे लेकिन पड़ोसियों ने महिला के गले पर उंगलियों के निशान देख पुलिस को जानकारी दी
यह घटना 9 दिसंबर दोपहर की बताई गई है पुलिस ने डेड बॉडी का पीएम कराया गुरुवार को पीएम रिपोर्ट में हत्या करने का खुलासा हुआ। महिला का गला इतनी जोर से दबाया गया था कि गले की हड्डी टूट गई थी
गुरुवार – शुक्रवार की दरिमियानी रात करीब 1:30 बजे पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी बेटों को गिरफ्तार किया बेटों ने जुर्म कबूल कर लिया दोनों ने शराब पीकर मां की हत्या की
मां की सेवा न करनी पड़े इसलिए कर दी हत्या MP News
आरोपी जानकारी के मुताबिक उपनगर क्षेत्र की राय कॉलोनी में रहने वाली बुजुर्ग कमला देवी चल फिर नहीं पाती थी आरोपी बेटे प्रेम नारायण और लालचंद्र मां की देखभाल किया करते थे और परेशान हो गए थे रविवार सोमवार की दरमियानी रात दोनों ने शराब पी और फिर मां की हत्या कर दी
बुजुर्ग मां कई दिनों से बीमार थी और चलने फिरने में अक्षम थी। सोमवार सुबह आरोपी बेटों ने सभी को बताया कि मां ने बीमारी के चलते दम तोड़ दिया है पड़ोसी और रिश्तेदार कोष्टा परिवार के घर पहुंच गए। आरोपी बेटे ने अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली थी। अर्थी लगभग तैयार हो गई थी तभी पड़ोस में रहने वाली एक महिला को शक हुआ उसने गले पर उंगलियों के निशान देखे जिसकी सूचना पुलिस को दी
जानकारी मिलने के बाद तत्काल ग्वालियर थाना पुलिस मौके पर पहुंची पूछताछ की तो दोनों बेटों ने बताया कि मां बीमार थी रात को दम तोड़ दिया पुलिस ने दबाव डालकर महिला के शव को पीएम के लिए भेज दिया साथ ही मर्ग कम कर छानबीन शुरू की
फूट-फूट कर रोए बेटे, दुकानदार बोला- यह झूठे आंसू हैं
थाना प्रभारी आसिफ मिर्जा बिग ने जानकारी दी कि बुजुर्ग की मौत संदिग्ध होने की सूचना पर तत्काल पुलिस सपोर्ट पर पहुंच गई इस दौरान दोनों बेटे फूट-फूट कर रोने लगे बोल रहे थे कि सब का म न हो जिसके बाद एक दुकानदार थाने पहुंचा उसने कहा कि दोनों मां को प्रताड़ित करते थे झूठे आंसू बहा रहे हैं इससे पुलिस को और भी शक हो गया पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही