Snack viral video: सांप से मस्ती करना युवक को पड़ा भारी, ऐसी जगह मारा डंक देख शर्म से हो जाएंगे पानी-पानी
सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबों -गरीब वीडियो वायरल होते रहते है. कभी -कभी हमें अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता. इंटरनेट की इस दुनिया में तरह - तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं। जिन्हें देखने के बाद आदमी सोच में पड़ जाता है. हालांकि आजकल फॉलोअर्स और लाइक बढ़ाने के चक्कर में लोग …

सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबों -गरीब वीडियो वायरल होते रहते है. कभी -कभी हमें अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता. इंटरनेट की इस दुनिया में तरह - तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं। जिन्हें देखने के बाद आदमी सोच में पड़ जाता है. हालांकि आजकल फॉलोअर्स और लाइक बढ़ाने के चक्कर में लोग क्रिएटिविटी की सारी हदें पार कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक वीडियो बनाने के चक्कर में सांप से पंगा ले लेता है। जिसके बाद सांप इस युवक नंगा कर देता है. तो आईए जानते है ऐसा क्यों?
सांप से पंगा ले रहा था युवक फिर जो हुआ
दरअसल, @ss _lyrics _1.0 इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो अपलोड किया गया जो हैरानी भरा था। वीडियो के मुताबिक एक युवक सांप को पड़कर उसके साथ मस्ती कर रहा था। कई बार उसे जमीन से उठाता और हवा में घुमाने लगता युवक की यह हरकत कैमरे में कैद हो रही थी. लेकिन वीडियो बनवाने के चक्कर में युवक सांप को बार-बार परेशान करने लगा। तौलिया पहने ये युवक सांप को पूंछ की तरफ पकड़ कर उसे हवा में लटका दिया इसके बाद सांप फिर जमीन में गिर जाता है और युवक उसको पकड़ कर फिर उठाता तभी सांप ने युवक को काटने की नियत से डंक मारता है। लेकिन युवक की किस्मत अच्छी होती है और सांप का दांत उसके तौलिए में फंस जाता है।
इसके बाद युवक बार-बार छुड़ाने का प्रयास करता है। लेकिन सांप गुस्से में युवक पर बार - बार हमला करने लगता है। खतरा महसूस कर युवक भागने का मन बना लेता है। जिसके बाद युवक जैसे ही सांप को छोड़कर भागने लगता है तो उसकी तौलिया छूट जाती है और युवक नंगा हो जाता है। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो जाता है.