Singrouli News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में बड़ा मामला सामने आया है. लूटपाट के आरोपी तथा अन्य अपराधिक मामलों में शामिल सलमान खान एवं उसके दो अन्य साथियों के मकान पर बुल्डोजर चला दिया गया. आरोपियों के कब्जे से 50 लाख रूपए कि कीमत जमीन को भी अतिक्रमण मुक्त कराया गया. अपराधियों के खिलाफ़ कई मामले दर्ज है,।
सिंगरौली पुलिस के अधिकारियों ने मीडिया को बताया की 2024 जून में 3 आरोपियों ने लूटपाट का प्रयास किया. इन बदमाशों के अवैध बने मकान पर प्रशासन का बुलडोजर चला है. बैढ़न कोतवाली थाना के बलियारी क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारियों के देख रेख में घर को गिराया गया है।
किराना व्यापारी मुनीम को आरोपियों ने चाकू मार कर लुटपुट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. पीड़ित मुनीम 3 लाख रुपए लेकर बाजार जा रहा था. बैढ़न थाना के प्रभारी ने जानकारी दी कि आरोपियों के नाम रोहित भट्ट, अरविंद और सलमान खान शामिल थे. इन आरोपियों के खिलाफ पुराने प्रकरण भी दर्ज मिले है.
आरोपियों का वीडियो हुआ था वायरल singrouli news
जून में जब आरोपियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देना चाहा तो इनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। उस दौरान लोकसभा चुनाव के काउंटिंग का कार्य चल रहा था। आरोपी अभी जेल में बंद है.
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा