Singrouli News: विंध्य में यहां बने सलमान खान के घर पर चला बुलडोजर, 50 लाख रुपए कि जमीन को कराया मुक्त
Singrouli News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में बड़ा मामला सामने आया है. लूटपाट के आरोपी तथा अन्य अपराधिक मामलों में शामिल सलमान खान एवं उसके दो अन्य साथियों के मकान पर बुल्डोजर चला दिया गया. आरोपियों के कब्जे से 50 लाख रूपए कि कीमत जमीन को भी अतिक्रमण मुक्त कराया गया. अपराधियों के खिलाफ़ कई …

Singrouli News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में बड़ा मामला सामने आया है. लूटपाट के आरोपी तथा अन्य अपराधिक मामलों में शामिल सलमान खान एवं उसके दो अन्य साथियों के मकान पर बुल्डोजर चला दिया गया. आरोपियों के कब्जे से 50 लाख रूपए कि कीमत जमीन को भी अतिक्रमण मुक्त कराया गया. अपराधियों के खिलाफ़ कई मामले दर्ज है,।
सिंगरौली पुलिस के अधिकारियों ने मीडिया को बताया की 2024 जून में 3 आरोपियों ने लूटपाट का प्रयास किया. इन बदमाशों के अवैध बने मकान पर प्रशासन का बुलडोजर चला है. बैढ़न कोतवाली थाना के बलियारी क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारियों के देख रेख में घर को गिराया गया है।
किराना व्यापारी मुनीम को आरोपियों ने चाकू मार कर लुटपुट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. पीड़ित मुनीम 3 लाख रुपए लेकर बाजार जा रहा था. बैढ़न थाना के प्रभारी ने जानकारी दी कि आरोपियों के नाम रोहित भट्ट, अरविंद और सलमान खान शामिल थे. इन आरोपियों के खिलाफ पुराने प्रकरण भी दर्ज मिले है.
आरोपियों का वीडियो हुआ था वायरल singrouli news
जून में जब आरोपियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देना चाहा तो इनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। उस दौरान लोकसभा चुनाव के काउंटिंग का कार्य चल रहा था। आरोपी अभी जेल में बंद है.