Singrauli News: सिंगरौली में बड़ी कार्यवाही जिले के 274 शिक्षकों को नोटिस जारी जानें वजह

Singrauli News: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान शिक्षा विभाग में बड़ा घोटाला हुआ है, जिसकी जांच के आदेश जिला पंचायत सीईओ ने दिए हैं। इसमें जिले भर के 274 से ज्यादा शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है और जिला पंचायत में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

जिसकी जांच 16 अक्टूबर मंगलवार से जारी है और शुक्रवार तक जारी रहेगी। 28 सितंबर को इस मामले का पहली बार पता चला था। इसके बाद प्रशिक्षण में प्रभारी रहे शिक्षकों को नोटिस अब जारी किए गए।

जिला पंचायत CEO गजेंद्र सिंह नागेश ने बताया कि इस बात की शिकायत मिली थी कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान बालिकाओं के लिए रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत राज्य शिक्षा केंद्र ने विद्यालयों में 15 हजार रुपए प्रति विद्यालय के हिसाब से 348 स्कूलों को राशि जारी की गई थी।

लेकिन शिकायत में बताया गया कि उक्त राशि का दुरूपयोग हुआ है। 274 स्कूलों में प्रशिक्षण का आयोजन ही नहीं किया गया। बावजूद इसके राशि निकाली गई। इसी के संबंध में 274 स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों को नोटिस जारी किए गए।पिछले तीन दिनों से उनके बयान जिला पंचायत में दर्ज किया जा रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

प्रतिदिन 60-60 शिक्षकों को जिला पंचायत बुलाया जा रहा है और उनके बयान एक-एक करके दर्ज किया जा रहे हैं। प्राथमिक रूप से बयान में विसंगतियां सामने आ रही हैं,जांच पूरी होने के बाद दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

Leave a Comment