Singrauli News: सिंगरौली जिले के बरगद गांव में सोमवार दोपहर करीब तीन बजे एक झोपड़ी में आग लग गई। इसमें 10 माह और 3 साल के दो बच्चे सो रहे थे, जिंदा जलने से दोनों की मौत हो गई, घटना की सूचना मिलते ही मोरवा थाने की पुलिस, चितरंगी एसडीएम और अपर कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे।

Also Read: रीवा में तीन बच्चों की मां ने खाया जहर हो गई मौत, परिवार में पसरा मातम,आखिरी बार पति से हुई फोन पर बात

मामले की जांच अभी भी जारी है। शवों को बाहर निकालकर अंतिम परीक्षण के लिए चितरंगी भेज दिया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि झोपड़ी में आग कैसे लगी। दोनों बच्चों के नाम बाबूलाल (3 साल) और डौली (10 महीने) थे।

चितरंगी एसडीएम सुरेश जादव के मुताबिक यह गांव दुधमनिया तहसील के अंतर्गत आता है, बच्चे के पिता सिपाहीलाल ने बताया कि उन्होंने अपने खलिहान में फसल की देखभाल के लिए पैरों से अस्थायी झोपड़ी बनाई थी. वह दोपहर को खेत में काम कर रहा था।

दोनों बच्चे उसके लिए खाना लेकर आये। खाना रखने के बाद दोनों खेलते-खेलते वहीं सो गये। इसी दौरान हादसा हो गया, पिता का कहना है कि जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक दोनों बच्चों की आग में जलने से मौत हो गई।

Also Read: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश को दी बड़ी सौगात,इन जिलों में बिछेगा सड़कों का जाल,126 करोड़ रुपए मंजूर