भारत की ऊर्जा राजधानी कहे जाने वाले सिंगरौली कोल माइंस का लुक इन दिनों शानदार हो गया है. आपको बता दें ठंड का मौसम आ गया है फॉग कंडीशन होने की वजह से सिंगरौली का लुक KGF फिल्म जैसा प्लेस बन गया है। आपको बता दे सिंगरौली को ऊर्जा आंचल भी कहा जाता है। यहां NCL प्रतिदिन हजारों लाखों टन कोयला निकालती है। पूरी धरती खोद चुकी NCL सिंगरौली को तबाह और बर्बाद कर रही है। क्योंकि सिंगरौली में वायु प्रदूषण लगभग दिल्ली के बराबर है। यहीं कारण है की पूरे इलाके में धुंध बना रहता है।

इसी बीच इंस्टाग्राम यूजर @Singrauli_ dairies ने पेज पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें सिंगरौली कोल माइंस का लुक दिखाया गया है जो शानदार लग रहा है। ऊंचे ऊंचे मिट्टी के बने पहाड़ यहां पर पर्यटक को भी बढ़ावा देता है. सिंगरौली कॉल माइंस के हजारों लाखों वीडियो इंटरनेट पर मिल जाएंगे जो शानदार लगते हैं।

शिवराज सिंह चौहान ने घर में घुसने से पहले उतरवा लिए अधिकारियों के जूते, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ वीडियो

KGF फिल्म वाला नजर आया लूक

KGF फिल्म आपने देखी होगी वह फिल्म भी एक कॉल्स माइंस पर आधारित हैं, वह फिल्म बंगाल कोलकाता केजीएफ में सूट की गई थी। लेकिन मध्य प्रदेश के सिंगरौली में भी कुछ ऐसा ही लूक नजर आ रहा है। वीराना सा लग रहा सिंगरौली कॉल माइंस का वीडियो सामने आया जिसे देखने के बाद सभी को केजीएफ फिल्म जहां सूट हुई थी उस स्थान को देखा गया। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें