Singrauli borwell hadsa: जिंदगी की जंग हार गई मासूम ‘सौम्या’,5 घंटे चला ऑपरेशन हुई मौत गांव में पसरा मातम,CM मोहन यादव ने कहा?

Singrauli borwell hadsa: जिंदगी की जंग हार गई मासूम सौम्या 5 घंटे तक चला ऑपरेशन कम मोहन यादव ने ट्वीट कर कहा की हंसी की जिम्मेदार लोगों पर होगी कार्यवाही, एवं सौम्या की मौत को जताया शोक, Singrauli borwell hadsa में मासूम की मौत हो चुकी है प्रशासन की कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं बची सौम्या।

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में 29 जुलाई को 3 वर्षीय मासूम 100 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने महेश 4:30 घंटे में उसे बाहर निकाल लिया, लेकिन तब तक उसकी सांस थम चुकी थी, यह देख गांव में मातम पसर गया।

आपको बता दें कल 29 जुलाई को सौम्या का तीसरा जन्मदिन भी था और वह अपने तीसरे जन्मदिन में ही मौत के शिकंजे में फंस गई, इस दर्दनाक घटना के बाद परिवार जनों का बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम सा छा गया है।

क्या है Singrauli borwell hadsa विस्तार से

मध्यप्रदेश के सिंगरौली में सोमवार को 3 साल की मासूम 100 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। सोमवार शाम करीब 4 बजे तीन साल की सौम्या साहू अपने पिता पिंटू साहू के साथ खेत पर गई थी। पिता काम में व्यस्थ हो गए और बच्ची खेलते-खेलते खुले बोरवेल के पास चली गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पैर फिसलने से बोरवले में गिर गई, इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। जिला प्रशासन और एसडीईआरएफ की टीम ने शाम करीब 6 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

तीन जेसीबी से खुदाई शुरू की गई। बच्ची जहां गिरी थी इससे करीब दस-पंद्रह फीट दूर तीन जेसीबी से खुदाई की जाने लगी। 2 जेसीबी समानांतर खुदाई कर रही थीं वहीं एक जेसीबी से बोरवेल और समांतर खुदाई के बीच वाली जगह में खुदाई करके मिट्टी हटाई जा रही थी।

Singrauli borwell hadsa 10 बजे मिली सफलता लेकिन बच्ची की हो चुकी थी मौत

कड़ी मेहनत के बाद करीब रात 10:00 बजे प्रशासन ने बच्ची को बोरवेल से बाहर निकाल लिया 4:30 घंटे तक बिना रुके चले इस ऑपरेशन के बाद बच्ची को बाहर निकल गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। रात 11:30 बजे बैढ़न अस्पताल ले जाया गया।

सीएमएचओ डॉ. निखिल जैन ने सौम्या के मौत की पुष्टि की डॉ. जैन ने बताया कि सौम्या के फेफड़े में काफी पानी भर गया था। बोरवेल में पहले से ही पानी होने और बारिश का पानी भी बोरवेल में जाने के कारण सौम्या जब उसमें गिरी तो उसकी मौत कुछ ही समय में हो गई होगी।

Singrauli borwell hadsa के बाद पहुंचे थे जिला प्रशासन और विधायक

3 वर्षीय सौम्या खेलने के दौरान खुले बर बोरबेल में गिर गई थी, बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक एवं पुलिस प्रशासन और ग्रामीण भी पहुंचे थे, और बच्ची के बचाव राहत कार्य के लिए प्रशासन का सहयोग कर रहे थे मगर बच्ची को बचाने में प्रशासन नाकाम साबित हो गया।

बच्ची की बोरवेल में फंसने की वजह से मौत हो गई बताया जा रहा है कि बोरवेल की गहराई लगभग 200 फीट से ज्यादा थी, और बच्ची 18 से 20 फीट में ही फंसी हुई थी, बारिश का सीजन होने के चलते बोरवेल में पानी ज्यादा आ गया था जिसके चलते बच्ची पानी में डूब गई और उसकी मौत हो गई।

सीएम मोहन यादव ने ट्वीट कर कहा…

सिंगरौली जिले के जनपद पंचायत चितरंगी के ग्राम कसर में किसान पिंटू शाह के स्वयं के खेत में 3 वर्षीय पुत्री सौम्या शाह की बोरवेल में गिरकर मृत्यु होने का समाचार अत्यंत दुखद है। इस तरह की लापरवाही से बच्चों की जान जोखिम में डालना और मासूम का काल कवलित होना अत्यंत दुखद है।

बच्चों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है कि, बोरवेल के गड्ढों को खुला ना छोड़ें। आपकी सतर्कता ही बच्चों का जीवन बचा सकती है। जिला प्रशासन को पहले ही निर्देशित किया जा चुका है कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।

सिंगरौली में आज बच्ची के गिरने की सूचना मिलने पर तत्काल बोरवेल के समानांतर खुदाई कर बचाव के प्रयास किए गए, लेकिन मासूम को बचाया न जा सका। बाबा महाकाल से दिवंगत की पुण्य आत्मा को शांति प्रदान कर अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूं।

Spread the love

Leave a Comment