Sidhi News: सीधी में एल्बेंडाजोल की गोली खाने से 50 से अधिक बच्चे बीमार, जिले में मच गई अफरा-तफरी!
Sidhi News: सीधी जिले में एल्बेंडाजोल की गोली खाने से आधा सैकड़ा बच्चों की तबियत बिगड़ी सभी को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती DEO, TI सहित पूरा अमला अस्पताल में मौजूद। Sidhi News सीधी जिले में हर वर्ष की तरह 10 सितंबर को सभी विद्यालय में अध्यनरत छात्रों को पेट का कीड़ा मारने के …

Sidhi News सीधी जिले में हर वर्ष की तरह 10 सितंबर को सभी विद्यालय में अध्यनरत छात्रों को पेट का कीड़ा मारने के लिए एल्बेंडाजोल का सेवन कराया जाता था इस कार्यक्रम के अनुसार आज 10 सितंबर 2024 को सीधी जिले के मॉडल स्कूल खजूरी में कार्यक्रम रखा गया था।
मिली जानकारी के अनुसार कक्षा 6 से लेकर 12 तक की बच्चों को अल्बेंडाजोल गोली का सेवन आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता के द्वारा कराया गया इसके बाद बच्चों में आधे घंटे के बाद अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी,मामला को देख वहां के अध्यापक ने इसकी सूचना हंड्रेड पुलिस को दी। Sidhi News
सूचना मिलने के बाद थाना कोतवाली की पुलिस बल एवं 108 एंबुलेंस के कई वाहन मौके पर पहुंचकर सभी बच्चों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, इस घटना के बाद जिले में अपराध अफ्रीका माहौल बन गया।
सीधी जिला चिकित्सालय में परिजनों का जमावड़ा लगा रहा, मामले की जानकारी लगते ही DEO सीधी डा. प्रेमलाल मिश्रा, कोतवाली TI अभिषेक उपाध्याय अस्पताल में मौजूद हैं सभी बीमार बच्चों का उपचार जारी है।