Sidhi News: सीधी जिले के गुरुद्वारा भवन में लगी भीषण आग,गुरु ग्रंथ साहित्य और सामग्री जलकर हुई खाक
Sidhi News: मध्य प्रदेश की सीधी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां शहर में स्थित गुरुद्वारा साहिब भवन में अचानक शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई जिसकी वजह से चारों तरफ धुएं का गुबार बन गया। जानकारी लगते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए उसके बाद लोगों ने …

Sidhi News: मध्य प्रदेश की सीधी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां शहर में स्थित गुरुद्वारा साहिब भवन में अचानक शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई जिसकी वजह से चारों तरफ धुएं का गुबार बन गया। जानकारी लगते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए उसके बाद लोगों ने मिलकर 1 घंटे में आग बुझाई।
इसलिए पूरा मामला 13 अक्टूबर रविवार के सुबह का जहां लोग गुरुद्वारा साहिब में अपनी पूजा करने के बाद जा रहे थे, तभी अचानक उन्हें गुरुद्वारा साहिब में धुआं उठता हुआ दिखाई दिया, इसके बाद लोगों ने अंदर जाकर देखा तो अंदर कमरे में आग लगी हुई थी।
जिसके बाद लोगों में अफरा तफरी मच गई।लेकिन गाली मत रही कि खाद्य में कोई भी जनहानि नहीं हुई है,लेकिन किसी के पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी है। जानकारी लगते ही आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौके पर एकत्रित हो गए और नगर पालिका सीधी को इसकी सूचना दी गई, यहां से निकल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के करीब 20 कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पा लिया।
थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय ने बताया है कि शार्ट सर्किट आग लगने की आशंका है। फिलहाल हम मामले की जांच कर रहे हैं। आग में कोई जनहानि नहीं हुई है। समय रहते ही आसपास के लोगों ने अंदर फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल लिया था।