Sidhi News: जम्मू कश्मीर के गंदेरबल में हुए आतंकी हमले में मध्य प्रदेश के सीधी जिले के निवासी इंजीनियर अनिल शुक्ला भी शहीद हो गए हैं। वे जेपी फैक्ट्री में सिविल इंजीनियर थे। इन दिनों वे जम्मू कश्मीर में बन रही सुरंग का काम करवा रहे थे। रविवार देर रात आतंकियों ने वहां अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसमें अनिल शुक्ला समेत सात लोगों की मौत हो गई। अनिल को पहले बिहार का बताया जा रहा था, बाद में पता चला कि वे मध्य प्रदेश के सीधी जिले के रहने वाले हैं। उनका एक बेटा और एक बेटी है। उनका बेटा 11वीं और बेटी बीएससी द्वितीय वर्ष में पढ़ रही है।
पिछले कुछ समय से उनका परिवार रीवा में रह रहा था। चुरहट एसडीएम शैलेंद्र द्विवेदी ने बताया कि सेना की तरफ से फोन आया था कि अनिल शुक्ला आपके क्षेत्र में हैं या नहीं। हमने इसकी पुष्टि की है। अनिल हमारे क्षेत्र के रामपुर नैकिन जनपद पंचायत के थौरा के रहने वाले हैं। परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है। उनके बड़े भाई शव लेने मुंबई से कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं। आइए आपको दिखाते हैं। और आपको बताते हैं कि जब विराट 24 न्यूज की टीम अनिल शुक्ला के घर सीधी पहुंची
परिजनों ने कहा वो जूनियर इंजीनियर थे जो डोड जिले में रहते थे. इसके बाद उनका प्रमोशन इंजीनियर के पद पर हुआ लेकिन उन्होंने वहां से इस्तीफा दे दिया. उनके दोस्त डोड जिले में मैनेजर थे. वो डोड जिला छोड़कर यहां ज्वाइन करने आए थे. कश्मीर मैनेजर से उनकी दोस्ती काफी थी. तो उन्होंने कहा कि शुक्ला वहां से इस्तीफा देकर हमारे पास आ जाएं. वो कश्मीर गए और उनको पूरा चार्ज दे दिया.
सीएम मोहन यादव ने किया ट्वीट – sidhi News
सीएम मोहन यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, जम्मू-कश्मीर में हुए कायराना आतंकी हमले में मध्यप्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत ग्राम डिठौरा के एक होनहार इंजीनियर अनिल जी शुक्ला के काल कवलित होने का समाचार हृदय विदारक है। दुःख की इस कठिन घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं। बाबा महाकाल से शोक संतप्त परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने एवं ईश्वर से दिवंगत की पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूं।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा