जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में विंध्य ने खोया अपना लाल, सुरंग बनाते समय आतंकियों ने किया हमला हुई मौत – Sidhi News

Sidhi News: जम्मू कश्मीर के गंदेरबल में हुए आतंकी हमले में मध्य प्रदेश के सीधी जिले के निवासी इंजीनियर अनिल शुक्ला भी शहीद हो गए हैं। वे जेपी फैक्ट्री में सिविल इंजीनियर थे। इन दिनों वे जम्मू कश्मीर में बन रही सुरंग का काम करवा रहे थे। रविवार देर रात आतंकियों ने वहां अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसमें अनिल शुक्ला समेत सात लोगों की मौत हो गई। अनिल को पहले बिहार का बताया जा रहा था, बाद में पता चला कि वे मध्य प्रदेश के सीधी जिले के रहने वाले हैं। उनका एक बेटा और एक बेटी है। उनका बेटा 11वीं और बेटी बीएससी द्वितीय वर्ष में पढ़ रही है।

पिछले कुछ समय से उनका परिवार रीवा में रह रहा था। चुरहट एसडीएम शैलेंद्र द्विवेदी ने बताया कि सेना की तरफ से फोन आया था कि अनिल शुक्ला आपके क्षेत्र में हैं या नहीं। हमने इसकी पुष्टि की है। अनिल हमारे क्षेत्र के रामपुर नैकिन जनपद पंचायत के थौरा के रहने वाले हैं। परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है। उनके बड़े भाई शव लेने मुंबई से कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं। आइए आपको दिखाते हैं। और आपको बताते हैं कि जब विराट 24 न्यूज की टीम अनिल शुक्ला के घर सीधी पहुंची

परिजनों ने कहा वो जूनियर इंजीनियर थे जो डोड जिले में रहते थे. इसके बाद उनका प्रमोशन इंजीनियर के पद पर हुआ लेकिन उन्होंने वहां से इस्तीफा दे दिया. उनके दोस्त डोड जिले में मैनेजर थे. वो डोड जिला छोड़कर यहां ज्वाइन करने आए थे. कश्मीर मैनेजर से उनकी दोस्ती काफी थी. तो उन्होंने कहा कि शुक्ला वहां से इस्तीफा देकर हमारे पास आ जाएं. वो कश्मीर गए और उनको पूरा चार्ज दे दिया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सीएम मोहन यादव ने किया ट्वीट – sidhi News

सीएम मोहन यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, जम्मू-कश्मीर में हुए कायराना आतंकी हमले में मध्यप्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत ग्राम डिठौरा के एक होनहार इंजीनियर अनिल जी शुक्ला के काल कवलित होने का समाचार हृदय विदारक है। दुःख की इस कठिन घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं। बाबा महाकाल से शोक संतप्त परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने एवं ईश्वर से दिवंगत की पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूं।

Spread the love

Leave a Comment