Rewa news: Rewa bjp रीवा में बीजेपी विधायक ने लैंड जिहाद का मुद्दा उठाया है. त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने लैंड जिहाद का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सड़कों पर तीन बाई तीन की चादर डालकर कब्जा किया गया है अवैध कब्जो पर कार्रवाई होनी चाहिए. ।

त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने एक बार फिर सड़क पर बनी मजार के खिलाफ कार्रवाई को लेकर आवाज उठाई है. विधायक ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अवैध रूप से बनी मजार के खिलाफ कार्रवाई करने की बात लिखी है. विधायक ने लिखा है कि मैंने 10 दिन पहले रीवा शहर के अमहिया क्षेत्र में मजार का मुद्दा उठाया था

Rewa news: जिला प्रसाशन से फिर किये मांग

आज एक बार फिर प्रशासन से अनुरोध करता हूं कि जो अवैध कब्जा धीरे-धीरे बढ़कर सड़क पर आ गया है उसे हटाया जाए. उन्होंने लिखा कि इस तरह के लैंड जिहाद को रोका जाए ताकि आम आदमी को जाम की स्थिति से राहत मिल सके. विधायक सिद्धार्थ ने कहा कि यह मुद्दा रीवा जिले का नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का है सिरमौर चौक में बने हनुमान मंदिर को हटाया जा सकता है तो उसका मुख्य द्वार भी बदला जा सकता है। इस तरह से बनी मजार पर कार्रवाई क्यों नहीं हो सकती।

Rewa news: सड़को पर नही होना किसी भी प्रकार का अतिक्रमण

यहां की सड़क लैंड जिहाद नहीं होना चाहिए, यह हमारी लाइन है और मुझे पूरा विश्वास है कि अमहिया ही नहीं जिले और प्रदेश में इस तरह के सभी जमीन अतिक्रमण पर कार्रवाई होगी। जनता को बाहर निकलते समय असुविधा और परेशानी होती है। आप कहीं भी तीन चादर डालकर सड़क पर कब्जा नहीं कर सकते। मजारों में धार्मिक स्थलों के लिए जगह होती है, एक निर्धारित जगह होती है और वह हर जगह एक जैसी होनी चाहिए।

सड़क पर ऐसा नहीं होना चाहिए। प्रशासन ने आश्वासन दिया है और जहां तक ​​कागजों की बात है तो मुझे लगता है कि यह सरकारी सड़क की जमीन पर है। इसके लिए कागज देखने की जरूरत नहीं है। आंखों से दिख रहा है कि यह सड़क पर बनी है। बाउंड्रीवाल और एक बिल्डिंग कुल मिलाकर विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने अवैध मजार और जमीन जिहाद का मुद्दा उठाकर राजनीति में नया विवाद खड़ा कर दिया है।