Singham : मध्य प्रदेश में कई प्रशासनिक और पुलिस में ऐसे अधिकारी कर्मचारी हैं जो इन दोनों सिंघम का भूत सवार हो गया है और आपको बता दें कि सिंघम मूवी के बाद सिंघम अगेन मूवी भी रिलीज हो चुकी है इस मूवी को देखने के बाद हर कोई सिंघम बनना चाहत है चाहे वह फिर पुलिसकर्मी हो या प्रशासनिक अधिकारी एक पुलिस कर्मी का सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है |
Singham: वायरल वीडियो में धमकाते नजर आ रहे दरोगा जी
इसमें पटाखा व्यापारी को धमकाते नजर आ रहे हैं आइये आपको दिखाते हैं इस वायरल वीडियो में क्या है सिंघम की सिंघम गिरी,,, मेरा नाम सिंघम है पैसे देकर सामान खरीदता हूँ तीन मिनट लगेंगे बस तीन मिनट लगेंगे मैं अपनी वर्दी फाड़ दूँगा मैं तुम्हें गिरफ्तार करवा दूँगा अरे सिंघम साहब, आपकी जेब में 100 रुपये हैं। अगर नहीं हैं, तो आप किस तरह के सिंघम हैं और प्रदेश को ऐसे सिंघम की जरूरत नहीं है।
Singham : सिंघम ने नही डाला जेब मे हाथ
ये ऐसे सिंघम हैं जो कैमरे में कैद हो चुके हैं और भगवान जाने ऐसे कितने सिंघम साहब हैं जो प्रशासनिक अधिकारी भी हैं जो पटाखे या अन्य सामान लेने के लिए जेब में हाथ डालना उचित नहीं समझते और इसके लिए वो अपनी ताकत दिखाते हैं और धमकाकर हजारों रुपये के पटाखे ले जाते हैं। जब सिंघम साहब कैमरे में कैद हुए, तो हंगामा मच गया, वरना ऐसा तो हर शहर में हो रहा है जहाँ अफसरों से लेकर कई रसूख वाले लोग इसी तरह धमकाकर और डराकर पटाखे मंगवाते हैं।
Singham: एमपी के गुना का है वायरल वीडियो
अगर कोई पटाखा व्यापारी ये खबर देख रहा होगा, तो वो भी मानेगा कि हाँ, ऐसा ही होता है। पूरा वीडियो जो आपने अभी शुरुआत में देखा वो गुना का है जहां पुलिस लाइन में पदस्थ एक एएसआई पटाखा विक्रेताओं से करते नजर आए. वीडियो सामने आया है जहां ये गुरुवार देर रात का बताया जा रहा है. ये दशहरा मैदान का वीडियो है जहां बाजार लगा हुआ था.।
पटाखा में मांग रहे थे छूट
एसआई साहब पटाखा विक्रेताओं से ज्यादा डिस्काउंट मांग रहे थे. इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया. एएसआई साहब धमकी देते हुए कहते हैं कि इनका नाम सिंघम है. मैं खुद की वर्दी फाड़ दूंगा और तुम्हें गिरफ्तार करवा दूंगा. खूब गाली-गलौज करते हैं और किसी को नहीं छोड़ते. एसआई का नाम सुरेश भदौरिया है. आप भी पूरा वीडियो देखें और सोचें कि क्या हमें ऐसे सिंघम की जरूरत है. पुलिस वाले पैसे खाते हैं और बाकी लोग पैसे देकर सामान खरीदते हैं. सिंघम मेरा नाम है।
Singham: शोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हुआ था. अगर आप भी पटाखा व्यापारी हैं और अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं क्योंकि ये वीडियो सामने आया है ऐसे कई सिंघम साहब हैं और भगवान जाने कितने 30 साल के नौजवान हैं जो लगातार इसी तरह अवैध वसूली कर रहे हैं। अवैध वसूली के अलावा ये व्यापारियों को पटाखे खरीदने के लिए डराते-धमकाते भी हैं। अगर आप भी हरित प्रवाह की इस खबर से सहमत हैं तो हमें कमेंट व मेल कर जरूर बताएं ।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा