अतिथि शिक्षकों और किसानों को जल्द मिल सकती है राहत, शिवराज अचानक पहुंचे सीएम हाउस - MP News
MP News: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (सोमवार) सुबह अचानक मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिलने उनके निवास भोपाल पहुंचे। इन दो नेताओं की बैठक को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे है। इस दौरान दोनों नेताओं की काफी लंबी बातचीत देखने को मिली दोनों ही नेता काफी देर तक मुस्कुराते रहे और …

MP News: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (सोमवार) सुबह अचानक मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिलने उनके निवास भोपाल पहुंचे। इन दो नेताओं की बैठक को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे है। इस दौरान दोनों नेताओं की काफी लंबी बातचीत देखने को मिली दोनों ही नेता काफी देर तक मुस्कुराते रहे और बात करते नजर आए।
ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों को लेकर बातचीत हुई है. आपको यह भी बता दें कि बीते दिन शिवराज सिंह चौहान सीहोर दौरे पर थे इस दौरान उनके काफिले को बीच रास्ते में अतिथि शिक्षकों ने रोक दिया था उन्होंने नियमितीकरण की मांग को दोहराते हुए बोले बस आपसे ही उम्मीद है।
अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री अतिथि शिक्षकों के मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे वहीं आपको बता दें एमपी में बीते कई दिनों से सोयाबीन को लेकर किसान और कांग्रेस आंदोलन कर चुकी है उनकी मांग है कि एमएसपी को बढ़ाया जाए,
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में बीते दिन किसानों को एक भाषण के दौरान एमएसपी पर फसल खरीद को लेकर भरोसा दिया था। ऐसे में अब उम्मीद लगाई जा रही है कि इन दोनों ही जरूरी मुद्दों को लेकर शिवराज सिंह चौहान बातचीत करेंगे। इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान को भाजपा ने झारखंड विधानसभा चुनाव का प्रभारी भी नियुक्त किया है

वह इस समय झारखंड में काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। वही, मुख्यमंत्री मोहन यादव भी आज धूमका में चुनावी रैली करने वाले हैं ऐसे में चर्चा हो रही है कि इन दोनों नेताओं की मुलाकात का कोई बड़ा नतीजा निकल सकता है।