Rewa news: जुआ के अड्डो पर शिवा की दविस मचा हड़कम्प
Rewa news: थाना अमहिया पुलिस की अबैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही जारी,जुआँ फड़ मे रेड कार्यवाही कर जुआरियो को पकडकर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, नगर पुलिस अधीक्षक डॉ रितु उपाध्याय के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अमहिया उप निरीक्षक शिवा अग्रवाल द्वारा जुआ की …

Rewa news: थाना अमहिया पुलिस की अबैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही जारी,जुआँ फड़ मे रेड कार्यवाही कर जुआरियो को पकडकर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, नगर पुलिस अधीक्षक डॉ रितु उपाध्याय के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अमहिया उप निरीक्षक शिवा अग्रवाल द्वारा जुआ की फड़ मे हार जीत की बाजी लगाने बाले जुआरियो के विरुध्द 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबध्द किया गया ।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 20/10/2020 को दोपहर के वक्त विश्वनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की SGMH परिसर टीबी वार्ड के पास में कुछ लोग पैसों की हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है । सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिस दी गई तो 05 जुआरी मौके पर पकड़े गये, पकड़े गये जुआरियो से नाम पता पूछा गया तो 1-जाहिद खान पिता दारा खान उम्र 43 वर्ष निवासी बिछिया तकिया बोल छड़ी मस्जिद के पास थाना बिछिया जिला रीवा, 2-धनपत रजक पिता स्व छंगे रजक उम्र 65 वर्ष निवासी झलवार थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी हाल SGMH रीवा,
3- मोहम्मद समीर पिता स्वं अब्दुल हफीज खान उम्र 42 वर्ष निवासी घोघर तकिया मकबूल शाह मजार के पास थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा, 4- बुद्धसेन साकेत पिता स्व मल्लू साकेत उम्र 52 वर्ष निवासी पड़रिया थाना रायपुर करचुलियान जिला रीवा, 5- मोहम्मद अजीज मंसूरी पिता स्व मोहम्मद सकुर मंसूरी उम्र 52 वर्ष निवासी तरहटी मन्नार मस्जिद के पास थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा का होने बताये जो जुए के फड़ से 52 तास के पत्ते एवं 3300 रु. नगदी को मौके से जप्त किया जाकर 05 जुआरियो के विरुध्द 13 जुआ एक्ट के अन्तर्गत विधिनुसार कार्यवाही की गई है ।
कुल जप्त मसरुका -
52 तास के पत्ते एवं नगदी 3300 रु नगदी
महत्वपूर्ण भूमिका
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल प्र.आर. 873 मकरध्वज तिवारी आर.577 पीयूष मिश्रा आर. 204 विकास तिवारी आर. 520 विक्रम वर्मा, योगेश सिंह सीसीटीवी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।