Rewa news: एसकेएम के संयोजक शिव सिंह ने सांसद कंगना रनौत को भेजा अवमानना का नोटिस
Rewa news: रीवा . हिमाचल प्रदेश से मंडी लोकसभा क्षेत्र की भाजपा सांसद कंगना रनौत को संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक शिव सिंह ने एक अवमानना नोटिस एडवोकेट गजराज सिंह के माध्यम से भेजकर नोटिस प्राप्ति के 7 दिवस के अंदर देश के किसान अन्नदाताओं से सार्वजनिक क्षमा याचना करने तथा 1 करोड़ रुपए की आर्थिक क्षतिपूर्ति अदा करने कहा गया है ऐसा न करने पर दीवानी और आपराधिक अवमानना की कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है ।
Rewa news: 26 अगस्त को आया था कंगना का बयान
26 अगस्त को दैनिक समाचार पत्रों में कंगना रनौत का यह बयान प्रसारित हुआ था कि किसान आंदोलन के दौरान उपद्रव हिंसा दुष्कर्म व हत्याएं हुई कैसे प्रोटेस्ट के नाम पर हिंसा फैलाई गई वहां पर रेप हो रहे थे मारकर लाशों को लटकाया जा रहा था आंदोलन करने वाले किसानों को विदेशी ताकतों का नुमाइंदा भी बताया गया था |
Rewa news: नोटिस में कही गई बड़ी बात
नोटिस में कहा गया है कि कंगना का उक्त बयान किसानों अन्नदाताओं को अपमानित करने वाला व काफी अभद्र एवं आपत्तिजनक है जबकि संयुक्त किसान मोर्चा का आंदोलन शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक और अहिंसक था जिसमें लगभग 750 किसानों ने अपनी शहादत दी थी उन देश भर के तमाम किसानों के साथ-साथ शहीद किसानों का भी अपमान है।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा