Shah Rukh Khan Career Achievement Award: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान किसी पहचान की मोहताज नहीं है, न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में शाहरुख खान ने नाम कमाया है। दुनिया के हर कोने में शाहरुख खान के चाहने वाले मौजूद हैं। अब तक कहीं खास वार्ड से सम्मानित हो चुके शाहरुख खान के खाते में अब एक और बड़ा अवार्ड आने वाला है।

शाहरुख खान ने अपने 32 साल के करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है उन्हें भारत में कई अवार्ड मिले हैं दुनिया भर में विवेक कई खास वार्ड से सम्मानित हो चुके हैं अब शाहरुख खान को 'लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल' (Locarno Film Festival) में करियर अचीवमेंट अवॉर्ड दिया जाएगा।

ये अवॉर्ड पाने वाले पहले इंडियन एक्टर शाहरुख Shah Rukh Khan Career Achievement Award

बॉलीवुड के बादशाह को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के 70 वे एडिशन में कैरियर अचीवमेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। साहरुख खान 'पार्डो अला कैरियर असकोना-लोकार्नो टूरिज्म' नाम का अवॉर्ड मिलेगा। इस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 7 अगस्त से होगी. यह समारोह 17 अगस्त तक चलेगा। इसी बीच शाहरुख को भी सम्मानित किया जाएगा, शाहरुख ये वॉर्ड पाने वाले पहले इंडियन बनकर इतिहास रच देंगे।

आयोजकों ने कही यह बड़ी बात Shah Rukh Khan Career Achievement Award

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को अवार्ड मिलने का ऐलान आयोजकों द्वारा 2 जुलाई को किया गया है। लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के अर्टिस्टिक डायरेक्टर जियोना ए नाजारो ने बताया कि, 'इंडियन सिनेमा में उनका योगदान बेमिसाल है। शाहरुख खान एक ऐसी एक्टर है, जिनका कभी भी अपने फन से कांटेक्ट नहीं खत्म हुआ दुनिया भर में उनके फैंस उनसे जो उम्मीद करते हैं वह उन पर खराब करते हैं।

साह रुख खान की को कौन-कौन सा मिला है अवार्ड Shah Rukh Khan Career Achievement Award

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को दुनिया भर में लोग पसंद करते हैं दुनिया के हर कोने में शाहरुख खान के नाम को लोग भली-भांति पहचानते हैं। शाहरुख खान को शुरू से ही कई बड़े अवॉर्ड मिल चुके हैं। जैसे 1994 बेस्ट मेल डेब्यू - दीवाना, 1994 बेस्ट एक्टर -बाज़ीगर,1995 बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) - कभी हाँ कभी ना, 1995 बेस्ट परफॉरमेंस इन नेगेटिव रोल - अंजाम, 1996 बेस्ट एक्टर -दिलवाले दुल्हनियां ले जायेंगें, 1998 बेस्ट एक्टर - दिल तो पागल है, 1999 बेस्ट एक्टर -कुछ कुछ होता है, 2001 बेस्ट एक्टर (क्रिटिक) - मोहब्बतें, 2003 बेस्ट एक्टर - देवदास, 2003 स्विस कांसुलेट स्पेशल अवार्ड, 2004 पावर अवार्ड , 2005 बेस्ट एक्टर - स्वदेश, 2005 पावर अवार्ड, 2008 बेस्ट एक्टर - चक दे इंडिया ,2011 बेस्ट एक्टर - माय नेम इस खान अवॉर्ड मिल चुका है।