Sdm viralvideo : रीवा त्यौथर के एसडीएम कोर्ट में एसडीएम संजय जैन और अधिवक्ता बीच तीखी बहस का बीते दिन पहले शोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे एक व्यक्ति जो अधिवक्ता बताये जा रहे है और Sdm संजय जैन की लंबी बहस हुई थी अधिवक्ता और SDM की काफी तेजी आवाज में बहस करते हुए वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे है

Sdm viralvideo: हफ्ते भर बाद वायरल हुआ था वीडियो

मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला मामला 19 जुलाई का है, इसका वीडियो बुधवार को सामने आया। अधिवक्ता ने कलेक्टर से शिकायत की है, उधर एसडीएम ने अधिवक्ता पर पक्ष में फैसला देने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है।

दरअसल पूरा मामला राजस्व के एक विवाद से जुड़ा हुआ है। पवन कुमार पांडे और जितेंद्र कुमार पांडे ने जमीनी मामले को लेकर एसडीएम कोर्ट में अपील की थी। जिसमें कहा की हमारे सहखाते की जमीन को साठं गांठ कर गलत तरीके से आनंद कली और अन्य के नाम पर कर दिया गया है। अपील में तहसीलदार के आदेश को एसडीएम कोर्ट में चुनौती दी गई।

सुनवाई कर एसडीएम ने अगली तारीख दे दी।अधिवक्ता ने रोज-रोज समय न होने की बात कही, उसके बाद एसडीएम और अधिवक्ता में बहस हो गई। एसडीएम ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताएं कि अधिवक्ता के द्वारा मेरे ऊपर जबरदस्ती दबाव बनाया गया और मेरे द्वारा मामले में बहस के लिए बोला गया तो उन्होंने समय मांगा जिस पर मेरे द्वारा न्याय उचित समझते उन्हें समय दिया गया उन्होंने कहा कि मैं बहस की तैयारी नहीं किया मुझे समय दिया जाए समय मिलने के बाद अधिवक्ता दी गई अगली पेशी में पहुंचते हैं और sdm न्यायालय के अंदर घुसते ही काफी तेजी से चिल्लाने लगते हैं और एसडीएम पर दबाब बनाने का प्रयास करते हुए वीडियो बनबाने लगते है।

Sdm viralvideo:Sdm से कोर्ट में हुई अभद्रता

एसडीएम संजय जैन का कहना है, चिल्लाने की शुरुआत अधिवक्ता ने की थी।वह एसडीएम कोर्ट के अंदर मुझसे अभद्रता कर रहे थे। अधिवक्ता मुझ पर अपने क्लाइंट के पक्ष में फैसला करने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे। मैं राजी नहीं हुआ तो,उन्होंने मुझे उकसाने का काम किया फिर साजिश के तहत मेरा वीडियो बना लिया। मुझे बदनाम करने की साजिश की गई है।

वायरल वीडियो sdm का वाइट