Viral video: महिला की SBI कैश डिपॉजिट स्लिप वायरल: इंटरनेट पर आपको क्या दिख जाए, यह आप कभी नहीं कह सकते। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही पोस्ट ने लोगों का ध्यान खींचा है। इस वायरल पोस्ट में 'स्टेट बैंक ऑफ इंडिया' की एक डिपॉजिट स्लिप दिखाई दे रही है,

जिसमें खाताधारक ने कैश जमा करने के लिए अपनी सारी जानकारी लिखी है, लेकिन इस डिपॉजिट स्लिप के वायरल होने के पीछे की वजह अमाउंट की जगह 'अमाउंट' वाले कॉलम में लिखी जानकारी है, जिसे पढ़कर लोग जोर-जोर से हंस रहे हैं।

Viral video: महिला का कारनामा देख लोग रह गए दंग

बैंक में पैसे जमा करने वाले लोग इस स्लिप से वाकिफ होंगे। पैसे जमा करने के लिए इस प्रक्रिया से गुजरना आम बात है, लेकिन डिपॉजिट स्लिप में महिला ने जो कारनामा दिखाया है, वह निश्चित रूप से कल्पना से परे है। यही वजह है कि यह डिपॉजिट स्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

29 जनवरी 2025 की तारीख वाली इस पर्ची पर खाताधारक का नाम राधिका शर्मा लिखा है, जिन्होंने बैंक में 10,000 रुपये जमा करने के लिए यह पर्ची भरी थी। इसमें कैश/चेक की डिटेल में लिखा है, मुझे अपने पति के साथ मेला घूमना है। वहीं, राशि के कॉलम में 'कुंभ' और योग के कॉलम में 'कुंभ मेला' लिखा है।

https://www.instagram.com/reel/DFVWzFLzel7/?igsh=eGRweGNsd3Vxa2Q5

Viral video: पर्ची देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं

जहां कुछ यूजर्स वायरल हो रही इस पर्ची में कैश/चेक की डिटेल में खाताधारक द्वारा दी गई जानकारी को पढ़कर खूब मजे ले रहे हैं।