MP News: रीवा से अलग होगा अब यह जिला बनेगा नया संभाग, मध्य प्रदेश का 11वां डिवीजन को लेकर सीएम के पास पहुंचा लेटर
Madhya Pradesh samachar: रीवा से एक बार फिर एक और जिला अलग अलग हो जायेगा, जिसको लेकर राज्य सरकार मंत्री प्रतिभा बागरी ने सूबे के मुखिया CM मोहन यादव का एक पत्र लिखा है। इस पत्र में लिखा गया है कि रीवा संभाग में 6 जिले होने के कारण इसका क्षेत्र अधिक हो रहा है। …

Madhya Pradesh samachar: रीवा से एक बार फिर एक और जिला अलग अलग हो जायेगा, जिसको लेकर राज्य सरकार मंत्री प्रतिभा बागरी ने सूबे के मुखिया CM मोहन यादव का एक पत्र लिखा है। इस पत्र में लिखा गया है कि रीवा संभाग में 6 जिले होने के कारण इसका क्षेत्र अधिक हो रहा है। ऐसे में सतना मैहर और पन्ना जिले को शामिल कर सतना संभाग बनाया जा सकता है. आपको बता दें मध्य प्रदेश में 10 संभाग हैं. इंदौर ,भोपाल ,रीवा ,जबलपुर, ग्वालियर, नर्मदा पुरम, उज्जैन, सागर, शहडोल और चंबल संभाग है, ऐसे में रीवा से मऊगंज अलग होने के बाद अब संभाग से एक और जिला अलग हो सकता है।
रीवा से अलग होगी अब यह विरासत बट रहा बड़ा हिस्सा, अकेली हो जाएगी विंध्य की राजधानी, आया ऐसा फरमान
नया जिला बनने के बाद संभाग बनाने की मांग
सतना जिले से मैहर अलग होने के बाद अब एक नई मांग उठाई जा रही है। यह मांग किसी और नहीं बल्कि प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री प्रतिभा बागरी ने उठाई है. उन्होंने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखा है इस पत्र में उन्होंने सतना जिले को अब संभाग बनाने की मांग की है। आपको बता दें कि लगातार मैहर को जिला बनाए जाने की मांग मैहर वासी जनप्रतिनिधियों के द्वारा उठाई जा रही थी और आखिरकार विधानसभा चुनाव से पहले मैहर को जिला बनाया गया
राज्य मंत्री ने मोहन यादव को लिखा लेटर
मैहर जिले को 1 वर्ष पूरे हो चुके हैं। अब सतना को संभाग बनाने को लेकर नई मांग प्रदेश सरकार से उठी है। सतना को संभाग बनाने के संबंध में राज्य मंत्री प्रतिभा बागरी ने एक पत्र लिखा है,
विषयान्तर्गत संदर्भित पत्र की छांयाप्रति संलग्न प्रेषित है। पत्र में मैरे द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के सतना प्रवास के दौरान सतना, मैहर एवं पन्ना जिले को एक नया संभाग सतना संभाग बनाये जाने का आग्रह किया गया था । क्योकि रीवा संभाग एवं सागर संभाग जिसमें कृमशः 06-06 जिले शामिल है, वह भौगोलिक दृष्टि से काफी वृहद क्षेत्र में फेले होने के कारण क्षेत्रवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।