रीवा से अलग होगी अब यह विरासत बट रहा बड़ा हिस्सा, अकेली हो जाएगी विंध्य की राजधानी, आया ऐसा फरमान
रीवा संभाग वर्तमान में सीधी ,मऊगंज, सिंगरौली ,सतना, मैहर जिले शामिल है। इन जिलों को मिलाकर रीवा एक बड़ा संभाग वर्तमान में है और विंध्य की राजधानी बना हुआ है। लेकिन राज्य मंत्री की एक मांग ने रीवा से एक बड़ा भू-भाग जिनका इतिहासकालीन से गहरा संबंध है अब अलग करने को कहा है। मांग …

रीवा संभाग वर्तमान में सीधी ,मऊगंज, सिंगरौली ,सतना, मैहर जिले शामिल है। इन जिलों को मिलाकर रीवा एक बड़ा संभाग वर्तमान में है और विंध्य की राजधानी बना हुआ है। लेकिन राज्य मंत्री की एक मांग ने रीवा से एक बड़ा भू-भाग जिनका इतिहासकालीन से गहरा संबंध है अब अलग करने को कहा है। मांग के मुताबिक सतना को रीवा से अलग करके 3 जिलों, पन्ना, मैहर, सतना मिलाकर संभाग बनाने की बात कही है। राज्य मंत्री प्रतिभा बागरी ने MP के सीएम डॉ. मोहन यादव को एक पत्र लिखा है जो CM के पास पहुंच चुका है।
3 जिलों के साथ सतना बनेगा 11वां संभाग
मध्य प्रदेश में वर्तमान में 10 संभाग इंदौर ,भोपाल, रीवा, जबलपुर ,ग्वालियर ,नर्मदा पुरम ,उज्जैन ,सागर ,शहडोल और चंबल है। लेकिन अब रीवा से अलग करके सतना को प्रदेश का 11वा संभाग बनाने को लेकर राज्य मंत्री और स्थानीय प्रतिनिधियों के द्वारा सूबे के मुखिया को पत्र लिख मांग उठाई है। खबर है कि इस मांग पर सीएम मोहन यादव कैबिनेट में रखेंगे। संभावना है कि विधानसभा सत्र में भी इस मुद्दे पर चर्चा होगी। और जल्द ही सतना को संभाग बना दिया जाएगा
सतना बनेगा संभाग राज्य मंत्री ने की मांग
राज्यमंत्री प्रतिभा बागरी ने एक पत्र सीएम को लिखा कि, विषयान्तर्गत संदर्भित पत्र की छांयाप्रति संलग्न प्रेषित है। पत्र में मैरे द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के सतना प्रवास के दौरान सतना, मैहर एवं पन्ना जिले को एक नया संभाग सतना संभाग बनाये जाने का आग्रह किया गया था । क्योकि रीवा संभाग एवं सागर संभाग जिसमें कृमशः 06-06 जिले शामिल है, वह भौगोलिक दृष्टि से काफी वृहद क्षेत्र में फेले होने के कारण क्षेत्रवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। तत्पश्चात माननीय मुख्यमंत्री जी ने इसके निराकरण हेतु, सतना को संभाग बनाये जाने को त्वरित संज्ञान में लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश प्रदान किये थे।
अतः माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय से आपकों प्रेषित पत्र पंजीयन कमांक 6411/CMS/MLA/062/2024 के माध्यम से दिनांक 18/11/2024 विषय-सतना, मैहर एवं पन्ना जिला को मिलाकर एक नवीन संभाग सतना संभाग बनाये जाने हेतु अद्यतन की गई कार्यवाही से मुझे भी अवगत कराने का कष्ट करें