Satna News: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का फायदा उठाते हुए सतना में तीन युवकों ने एक युवक को फोन पर धमकाकर उससे पैसे ऐंठने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि ‘हमने बाबा सिद्दीकी को मार दिया है और अब सतना के सांसद की बारी है’. मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ली है. सोशल मीडिया पर लगातार लॉरेंस बिश्नोई गिरोह और सलमान खान को लेकर चर्चा हो रही है. इसी बीच मध्य प्रदेश के सतना के कुछ युवकों ने इस हत्या का फायदा उठाने की साजिश रची है. दरअसल, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का फायदा उठाते हुए सतना में तीन युवकों ने एक युवक को फोन पर धमकाकर उससे पैसे ऐंठने की कोशिश की है. उन्होंने उसे यह कहकर डराया कि ‘हमने बाबा सिद्दीकी को मार दिया है और अब सतना के सांसद की बारी है’. मामले से घबराए युवक ने घटना की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
शराब के नशे में दी धमकी – satna News
कोतवाली टीआई रावेंद्र द्विवेदी ने बताया कि बुधवार रात ढाबे में शराब पीने के दौरान आरोपियों ने मुख्तारगंज सतना निवासी प्रमोद सिंह उर्फ गुड्डा से पैसे मांगे और उसे धमकाया भी। आरोपियों ने गुड्डा के सामने अपनी दबंगई दिखाते हुए कहा कि वह उन्हें अभी नहीं जानता। उन्होंने अभी मुंबई में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को अंजाम दिया है और अब सतना एमपी की बारी है। जब गुड्डा ने उनकी बातें सुनी तो वह पूरी तरह से डर गया और वहां से जाने लगा। इस बीच आरोपियों ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया था।
आधी रात को फोन पर धमकी देते रहे युवक
पीड़ित गुड्डा वहां से चला गया, लेकिन आरोपियों ने उसका नंबर ले लिया था। नंबर लेने के बाद उन्होंने आधी रात को उसे फोन कर फिर से धमकाया और कहा कि वह उन्हें हल्के में न ले। इसके बाद गुड्डा ने पुलिस को सूचना दी। गुरुवार सुबह शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की और तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा