विंध्य के इस कॉलेज की छात्राएं ढोल-नगाड़े के साथ पहुंची प्रिंसिपल को चूड़ी पहनने,आखिर क्या थी ऐसी वजह!
Satna News: शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राएं चूड़ियां लेकर प्राचार्य के पास पहुंची। जिसके बाद छात्राओं ने प्राचार्य डॉ. एके पांडे को चूड़ियां पहनाने का भी प्रयास किया। कॉलेज की छात्राओं और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्राओं और पुलिस के बीच काफी धक्का-मुक्की हुई। छात्राओं ने किया …

Satna News: शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राएं चूड़ियां लेकर प्राचार्य के पास पहुंची। जिसके बाद छात्राओं ने प्राचार्य डॉ. एके पांडे को चूड़ियां पहनाने का भी प्रयास किया। कॉलेज की छात्राओं और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्राओं और पुलिस के बीच काफी धक्का-मुक्की हुई।
छात्राओं ने किया प्रोटेस्ट
शासकीय कन्या महाविद्यालय में अध्ययनरत बीएससी, बीकॉम और बीए की छात्राओं के रिजल्ट में गड़बड़ी हुई थी। जिसमें करीब 1500 छात्राओं को रिजल्ट में जीरो अंक मिले हैं। इसको लेकर एक माह पहले भी छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। जिसके बाद रिजल्ट सही करने के लिए 15 जनवरी तक का समय मांगा गया था, लेकिन अभी तक रिजल्ट सही नहीं किया गया है।
इसलिए गुरुवार को फिर छात्राओं ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने बताया कि "हिंदी और अंग्रेजी जैसे सामान्य विषयों में हमें जीरो नंबर मिले हैं। हमने इस मामले की शिकायत बार-बार प्राचार्य से लिखित और मौखिक रूप में की है, लेकिन कोई नहीं सुन रहा है, इसलिए हम सभी ने यह कदम उठाया है।
क्या बोले प्राचार्य?
इस संबंध में कॉलेज प्राचार्य डॉ. एके पांडे ने कहा कि "अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा द्वारा इसे सही कराया जाएगा। जिसके लिए हम लगातार विश्वविद्यालय से संपर्क कर रहे हैं। ताकि छात्रों का रिजल्ट बेहतर हो सके। हमारा पूरा प्रयास है कि इस मामले का जल्द ही समाधान हो सके।