sariya cement price: घर बनाने वालों के लिए बुरी खबर बढ़ गए सरिया सीमेंट के दाम, 50 रुपए महंगे हुए दाम
sariya cement Price: 10 सितंबर तक सीमेंट की कीमतें 260 से 270 रुपये प्रति बैग थीं,जो तीन सितंबर से 50 रुपये बढ़ाकर 310 से 320 रुपये हो गई हैं। sariya cement Price अगर आप भी मकान बनाने की सोच रहे है,आपकी जानकारी के लिए बता दे की सीमेंट कंपनियों से साल में चौकीदार कीमत बढ़ाने …

sariya cement Price अगर आप भी मकान बनाने की सोच रहे है,आपकी जानकारी के लिए बता दे की सीमेंट कंपनियों से साल में चौकीदार कीमत बढ़ाने की घोषणा की गई हालांकि तीन बार कंपनियों ने बढ़ाई गई कीमतें वापस ले ली थी मांग के अभाव में सरिया सहित पूरे भवन निर्माण सामग्री के दाम स्थिर बने हुए है।
सीमेंट कंपनियों की ओर से कीमत बढ़ाई जाने पर शुरू हुए 86 संग्राम से इस बात की उम्मीद लगाई जा सकती है की चौथी बार भी बड़ी कोई कीमतों की घोषणा वापस की जा सकती है,सीमेंट की कीमत में हुई बढ़ोतरी को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही हमलावर हैं।
जानकारी के अनुसार सीमेंट कंपनियों में बाजार में बिना मार्ग के ही ₹50 प्रति बाइक की बढ़ोतरी की घोषणा की है उद्योग से जुड़े सूत्रों के अनुसार सीमेंट डीलरों के पास पर्याप्त मात्रा में स्टॉक है भवन निर्माण सामग्री की कारोबारी का कहना है कि कीमतों में हुई इस बढ़ोतरी को बाजार किसी भी प्रकार से मदद नहीं कर रहा है।
सरिया सीमेंट सहित दूसरे भवन निर्माण सामग्री की स्थानीय मार्ग सीमेंट कंपनियों द्वारा दाम बढ़ाने के लिए कंट्रोल बनाया गया है, पश्चिम बंगाल उड़ीसा आज क्षेत्र में अच्छे डिमांड बताई जा रही है।
सीमेंट कंपनियों द्वारा बीते 5 महीना में चौथी बार दाम बढ़ाया जा रहा है इससे पहले कंपनियों द्वारा 1 अप्रैल से सीमेंट की कीमतों में ₹30 प्रति बैग दाम बढ़ाने की घोषणा की गई थी इसे लोकसभा चुनाव के मध्य नजर रखते हुए हटा दिया गया था।
आपको बता दें 10 जून से खेतों में बढ़ोतरी की घोषणा की गई लेकिन बाजार का सपोर्ट नहीं मिला तो कंपनियों ने दम वापस ले लिया तीसरी बार 6 अगस्त को सीमेंट के नाम में ₹20 भारी तक बढ़ोतरी की घोषणा की गई थी लेकिन फैसला वापस लेना पड़ गया था।
अगर बात करें सरिया सीमेंट के वर्तमान डैम की तो फिलहाल सीमेंट ₹320 प्रति बोरी मिल रहा है कोई सरिया की बात करें तो इसमें अलग-अलग ब्रांड की अलग-अलग कीमतें हैं। कामधेनु 51 रुपए प्रति किलो बिक रहा है।