Sariya cement price: घर बनाने का सपना हर किसी का होता है। कोई बजट के अनुरूप घर बनाना चाहता है तो कोई हाई-फाई मॉडल को इस्तेमाल कर शानदार घर बनाने का सपना देखते हैं

ऐसे में लोगों की काफी दिलचस्पी होती है घर बनाने की सामग्री के प्राइस को लेकर. ऐसे में हमारे द्वारा आपके शहर में चल रहे सरिया सीमेंट के दामों की जानकारी दी जा रही है अगर आप भी अपने सपनों का घर बनाना चाहते हैं तो आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

MP News: सीएम मोहन यादव का ऐलान, रीवा संभाग की 11.26 लाख लाड़ली बहनों को अब इस दिन मिलेगी सौगात

रीवा में सरिया सीमेंट के दाम sariya cement price

प्राप्त जानकारी के अनुसार रीवा में सरिया और सीमेंट का दाम पिछले 10 दिनों से स्थिर है, हालांकि छोटे-मोटे अंतरों के साथ यहां दामों में बदलाव होते रहते है। बात करें रीवा में कामधेनु सरिया की तो एक क्विंटल 5750 में चल रहा है।

यह प्राइस करीब एक हफ्ते से स्थिर है, वही सीमेंट की बात करें तो 350 रुपए प्रति बोरी पर चल रही है वर्तमान में सरिया और सीमेंट के दामों में कोई अंतर नहीं आए हैं.

मध्य प्रदेश के अन्य शहरों में सरिया के दाम

रीवा के अलावा मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में सरिया सीमेंट के दामों में काफी अंतर देखने को मिला है। आर्थिक राजधानी इंदौर में सरिया 5960 पर प्रति क्विंटल पर चल रही है. जबलपुर में 5910 रुपए प्रति क्विंटल, वहीं राजधानी भोपाल में 5920 प्रति क्विंटल पर चल रही है। यह अपडेट 7 जुलाई 2024 के अनुसार है।

इंदौर भोपाल से रीवा में सस्ता सरिया

मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में सरिया के दाम में वृद्धि देखने को मिली है लेकिन मध्य प्रदेश के रीवा शहर में सरिया के दाम काफी हद तक कम हुए हैं। अन्य शहरों की तुलना में रीवा में सरिया 210 से लेकर 230 रुपए तक सस्ता है।