Sariya Cement की कीमतों में आया बदलाव अभी करें चेक वरना होगा पछतावा,एक क्लिक में जाने ताजा भाव!
Change in the price of steel bars and cement, check it now or else you will regret it, know the latest price in one click!
Sariya Cement Price: देशभर की फैक्ट्रियों में 12 एमएम सरिया के दामों में आज 19 दिसंबर को जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। फैक्ट्रियों में 12 एमएम सरिया के रेट में 800 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं, इसका असर स्थानीय बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। स्थानीय बाजारों में 12 एमएम सरिया के रेट में 50 से 60 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं, अन्य साइज के सरिया में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है।
50 किलो सीमेंट बैग की बात करें तो इनके दामों में 5 से 10 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है। : सीमेंट सरिया रेट देशभर की फैक्ट्रियों और स्थानीय बाजारों में आज 12 एमएम सरिया के दाम में कितना उतार-चढ़ाव आया है और 50 किलो सीमेंट बैग का रेट (सीमेंट सरिया रेट) क्या है। स्थानीय बाजारों में साइज के हिसाब से सरिया रेट सीमेंट सरिया रेट।
आज 19 दिसंबर 2024 को स्थानीय बाजारों में 12 एमएम सरिया के रेट में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली। बाजार में 50 से 60 रुपए प्रति किलो की तेजी और गिरावट देखने को मिली है। 12 एमएम सरिया का रेट 5,120 से 5,730 रुपए प्रति क्विंटल है।
अगर सरिया के दूसरे साइज की बात करें तो स्थानीय बाजारों में 10 एमएम टीएमटी सरिया का भाव 5,300 से 5,700 रुपए प्रति क्विंटल है। साथ ही बाजार में 6 एमएम सरिया का भाव 6,410 रुपए प्रति क्विंटल, 8 एमएम सरिया का भाव 5,920 रुपए प्रति क्विंटल, 16 एमएम सरिया का भाव 8,510 रुपए प्रति क्विंटल और 25 MM सरिया का भाव 8300 से 8710 रुपए क्विंटल है। सीमेंट सरिया रेट।
ध्यान दें कि 12 एमएम सरिया में 50 से 60 रुपए की तेजी देखने को मिली है। वहीं, सरिया के दूसरे साइज में 10 से 20 रुपए की तेजी और गिरावट देखने को मिली है। यहां दिए गए सरिया के दाम आपके क्षेत्र में थोड़े भिन्न हो सकते हैं। इसलिए आप अपने नजदीकी व्यापारी से सरिया के दाम अवश्य पता करें। यहां सरिया के औसत दाम दिए गए हैं।
सीमेंट सरिया रेट | बाजारों में अलग-अलग कंपनियों के 50 किलो सीमेंट बैग के रेट में 5 से 10 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बाजार में 50 किलो सीमेंट बैग की कीमत इस प्रकार है।
50 किलो डालमिया सीमेंट बैग की कीमत 455 रुपये है। 50 किलो जेपी सीमेंट बैग की कीमत 430 रुपये है। 50 किलो अंबुजा सीमेंट बैग की कीमत 390 रुपये है। 50 किलो एसीसी सीमेंट बैग की कीमत 425 रुपये है। 50 किलो बिरला सीमेंट बैग की कीमत 445 रुपये है। 50 किलो अल्ट्राटेक सीमेंट बैग की कीमत 400 रुपये है। सीमेंट सरिया दर।
उम्मीद है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी ऐसे ही खबरों के लिए,हमारे वॉट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर लें जिससे आपको समय पर हर खबर। आपके पास तक आसामी से पहुंच सके।