Sapna Choudhary viral video: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) देशभर में मशहूर हैं। उनका डांस देखने के लिए बूढ़े-जवान सभी बेताब नजर आते हैं। नया हो या पुराना सपना का हर गाना सोशल मीडिया पर तबाही मचा देता है। अक्सर सपना के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिसमें उनका अंदाज देख फैंस बेकाबू हो जाते हैं।
इसी बीच सपना का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में सपना लाल सूट पहने स्टेज पर डांस करती नजर आ रही हैं। उनका डांस देख बूढ़े से लेकर जवान और बच्चे तक दीवाने हो रहे है, हालांकि, परफॉर्मेंस के बीच में स्टेज पर एक मनचला लड़का सपना के साथ कुछ ऐसी हरकत कर देता है कि सपना चौधरी भी अनकंफरटेबल हो जाती हैं।
इसके बाद वह गुस्से में उस आदमी पर लाल-पीली होते हुए भी नजर आती हैं,मनचले ने सपना के सूट में की नोट डालने की कोशिश वीडियो में आप देख सकते हैं कि सपना डांस कर रही होती हैं इसी बीच डांस देखने आया एक मनचला उनके सूट के अंदर नोट डालने की कोशिश करने लगता है।
भले ही स्टेज पर सपना चौधरी असहज महसूस कर रही थीं लेकिन उन्होंने दिमाग से काम लिया और लड़के को एकटक गुस्से में देखने लगीं। ऐसे में सपना का ये रिएक्शन देख वो आदमी डर गया और झट से स्टेज से भाग निकला।
वैसे बता दें कि सपना के साथ इस तरह के इंसीडेंट कई बार हो चुके हैं, सपना चौधरी को स्टेज शोज के दौरान कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लोगों के तानों के साथ-साथ वह कई बार इस तरह की बदसलूकी भी झेली है सपना चौधरी कई बार इंटरव्यू में इसपर बात भी कर चुकी हैं।
इतना ही नहीं एक बार तो लोगों की ऐसी हरकतों से परेशान होकर उन्होंने डांस न करने का भी फैसला किया, हालांकि, सपना ने बड़ी हिम्मत से काम लिया और हार नहीं मानी फिलहाल इस वक्त उनका ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा