सलमान खान को सब्जी बेचने वाले ने दी धमकी, लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मांगी 5 करोड़ रुपए कि फिरौती - salman khan
सलमान खान को सब्जी बेचने वाले ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम दी धमकी, फिरौती के रुप में मांगे 5 करोड़ रूपए - salman khan मुंबई पुलिस ने जमशेदपुर से उस शख्स को हिरासत में लिया है जिसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सलमान खान को धमकी दी थी और 5 करोड़ रुपये की फिरौती …

सलमान खान को सब्जी बेचने वाले ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम दी धमकी, फिरौती के रुप में मांगे 5 करोड़ रूपए - salman khan
मुंबई पुलिस ने जमशेदपुर से उस शख्स को हिरासत में लिया है जिसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सलमान खान को धमकी दी थी और 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। मिली जानकारी के मुताबिक, सलमान खान को धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने जमशेदपुर से हिरासत में लिया है।
सुपरस्टार सलमान खान को धमकी देने के मामले में मुंबई की वर्ली पुलिस ने बड़ी गिरफ्तारी की है. कुछ समय पहले एक युवक ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सलमान को धमकी दी थी. उसने 10 लाख रुपये की मांग भी की थी.
मुंबई पुलिस ने धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया - salman khan
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धमकी देने वाला व्यक्ति सब्जी बेचने का काम करता है। उसने हाल ही में टीवी पर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने की खबर देखी थी। इसके बाद उसके मन में फिरौती मांगने का ख्याल आया। व्यक्ति ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भरा मैसेज भेजा और फिर अपना मोबाइल बंद कर लिया। हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम शेख है और उसकी उम्र 24 साल है। शेख द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार वह पहले सब्जी बेचता था, लेकिन फिलहाल वह कुछ नहीं करता।
मैसेज भेजने के बाद शेख ने माफी मांगने वाला मैसेज भेजा। मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मिले धमकी भरे मैसेज के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर को ट्रेस करने की कोशिश की। लेकिन नंबर बंद था। मुंबई पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही थी कि मैसेज कहां से भेजा गया था। उन्हें पता चला कि मैसेज जमशेदपुर से आया था। जमशेदपुर की स्थानीय पुलिस की मदद से जांच की गई और अब मैसेज भेजने वाले को हिरासत में ले लिया गया है।
सलमान को मिल रही हैं धमकियां
मालूम हो कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकी और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मौत के चलते सलमान खान की सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई है। एक्टर को वाई प्लस सिक्योरिटी दी गई है। लेकिन जान को खतरा होने के बावजूद सलमान अपने काम से जुड़े कमिटमेंट पूरे कर रहे हैं। सलमान खान ने हाल ही में बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार की शूटिंग की। सेट पर सलमान ने कहा कि जो भी काम है, उसे करना ही होगा, कमिटमेंट पूरे करना जरूरी है। इसके अलावा वह अपनी फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में भी व्यस्त हैं।
व्यक्ति ने भेजा था ऐसा मेसेज
धमकी भरे मैसेज में शख्स ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लेते हुए सलमान खान से 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। मैसेज में लिखा था, 'इसे हल्के में मत लेना। अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ रुपए देने होंगे। अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी खराब होगी।' मुंबई पुलिस ने इस मैसेज को काफी गंभीरता से लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। धमकी देने के बाद शख्स ने माफी मांगी। मैसेज भेजने वाले ने कहा था कि उसे यह मैसेज गलती से मिला है और वह इसके लिए माफी मांगता है।