Royal Enfield Guerrilla 450 बाजार में शानदार फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, दमदार इंजन भौकाल लुक के लोग दीवाने, जाने कीमत और ऑफर्स
Royal Enfield Guerrilla 450: रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 भारतीय बाजार में आ गई है,इस बाइक में हिमालयन 450 जैसे कई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं इस बाइक की कीमत 2 लाख रुपये से भी ज्यादा है। हिमालयन 450 (Himalayan 450) की सफलता के बाद कंपनी ये नई बाइक लेकर आई है। Royal Enfield Guerrilla …

Royal Enfield Guerrilla 450: रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 भारतीय बाजार में आ गई है,इस बाइक में हिमालयन 450 जैसे कई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं इस बाइक की कीमत 2 लाख रुपये से भी ज्यादा है। हिमालयन 450 (Himalayan 450) की सफलता के बाद कंपनी ये नई बाइक लेकर आई है।
Royal Enfield Guerrilla 450 हिमालयन 450 की सफलता के बाद कंपनी ये नई बाइक लेकर आई है, हिमालयन 450 को रॉयल एनफील्ड ने पिछले साल मार्केट में पेश किया था, कंपनी इस बाइक में तीन वेरिएंट्स लेकर आई है,इसमें एनालॉग, डैश और फ्लैश शामिल हैं।

Royal Enfield Guerrilla 450 Desgine
Royal Enfield Guerrilla 450 सर्कुलर एलइडी हेडलैंप लगी है जो कंपनी की नई बाइक्स में देखी जा सकती हैं, इस मोटरसाइकिल में लगी टेल लैम्प और एक्सहॉस्ट यूनिट को हिमालयन 450 से लिया गया है वहीं इन दोनों बाइक्स की सीट में अंतर रखा गया है। गुरिल्ला 450 में लगी सीट सिंगल पीस यूनिट में है जबकि हिमालयन 450 में स्प्लिट सीट दी गई है।
Royal Enfield Guerrilla 450 की पावर
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में शेरपा 450 इंजन लगा है, जो कि हिमालयन 450 में भी बेहतर परफॉर्मेंस दे रहा है ये 452 cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है इस इंजन से बाइक को 8,000 rpm पर 39.52 bhp की पावर मिलती है। और 5,500 rpm पर 40 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है,इस बाइक में स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियर बॉक्स लगा है।
Royal Enfield Guerrilla 450 के फीचर्स
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में हिमालयन 450 की तरह ही एक छोटा फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा है, जिसे गूगल मैप्स से जोड़ा गया है,वहीं इस बाइक के लोअर वेरिएंट की बात करें, तो इसमें डिजिटल डिस्प्ले के साथ में एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
जो कि रॉयल एनफील्ड की बाइक्स शॉटगन 650 (Shotgun 650), सुपर मीटीयोर 650 (Super Meteor 650) और बाकी मोटरसाइकिल में भी दिया गया है। यह एक शानदार फीचर्स वाली बाइक है।

Royal Enfield Guerrilla 450 बुकिंग
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 के लिए हिमालयन एक डोनर मॉडल है, इस वजह से इन दोनों गाड़ियों के फीचर्स में काफी समानता देखने को मिल सकती है, देश में गुरिल्ला 450 की बुकिंग्स को शुरू कर दिया गया है।
वहीं इस बाइक की टेस्ट राइड्स को 1 अगस्त से शुरू किया जाएगा, एक तरफ हिमालयन 450 जहां ए़डवेंचर टूर के लिए है वहीं गुरिल्ला 450 रोडस्टर है इस खासतौर पर शहरी सड़कों के लिए लाया गया है।
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 की कीमत
रॉयल एनफील्ड की गुरिल्ला 450 में 1,440 mm का व्हील बेस और 169 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है इस बाइक की सीट की लंबाई 780 mm है और इस गाड़ी का वजन गाड़ी के टैंक के फुल भरे जाने के बाद 185 किलोग्राम है, इस बाइक में 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है। रॉयल एनफील्ड की इस शानदार बाइक की कीमत 2.39 लाख रुपये से शुरू है।
Royal Enfield Classic 350 भी है शानदार
रॉयल एनफील्ड की बाइक लेना हर किसी का सपना होता है। कंपनी की Classic 350 और Bullet 350 सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से हैं,मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब कंपनी इन दोनों बाइक्स का 650cc इंजन लाने पर काम कर रही हैं।
बाइक की सीट हाइट 804 mm Desgine परफेक्ट
Royal Enfield की 650सीसी की इन नई बाइक्स में 161 Kmph की टॉप स्पीड जनरेट होगी, ये बाइक वायर स्पोक व्हील के साथ ऑफर की जाएंगी, जो इसे स्टैंडर्ड लुक देंगे,बाइक की सीट हाइट 804 mm की मिल सकती है।
जिससे टूटी सड़कों पर इसे चलाने में सपोर्ट मिलेगा। इस बाइक्स का वजन करीब 250 kg तक रखा जा सकता है। इनमें सिंपल हैंडलबार और बड़े टायर साइज मिलेंगे।
Royal Enfield 650सीसी कीमत और माइलेज
Royal Enfield की ये हाई स्पीड बाइक होंगी, जो महज 6 सेकंड में 0 से 100 kmph तक की स्पीड पकड़ लेंगी। बाइक में USB चार्जर सॉकेट के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। इसमें एलईडी हेडलाइट और गोल टेललाइट मिलेगी।
फिलहाल कंपनी ने अपनी इन बाइक्स की डिलीवरी डेट का खुलासा नहीं किया है, अनुमान है कि ये बाइक शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा सकती है। बाइक लगभग 25 kmpl तक की माइलेज देगी।