Rohit Sharma: रोहित शर्मा बीते कुछ समय से बेहद ही शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं, अब ICC की वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा को इस फॉर्म का बड़ा फायदा मिला है।

Rohit Sharma भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ICC की वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में बड़ी छलांग लगाई है। नंबर 2 की पोज़ीशन हासिल कर ली है, 37 साल के रोहित शर्मा ने आईसीसी रैंकिंग में बड़ा मुकाम हासिल किया है।

भारतीय कप्तान बीते कुछ समय से बेहद ही शानदार लय में दिख रहे हैं, रोहित ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में भी रोहित शर्मा ने शानदार पारियां खेली थीं, जहां बाकी भारतीय बल्लेबाज़ संघर्ष करते हुए नज़र आए थे।

श्रीलंका दौरे में Rohit Sharma का अच्छा प्रदर्शन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा ने 58 रनों की पारी खेली थी, फिर दूसरे वनडे में उन्होंने 64 रन स्कोर किए थे। इसके बाद तीसरे और सीरीज़ के आखिरी वनडे में भारतीय कप्तान के बल्ले से 35 रनों की पारी निकली थी।

अब तक ऐसा रहा रोहित शर्मा का वनडे करियर

गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने अब तक 265 वनडे मुकाबले खेल लिए हैं, इन मैचों की 257 पारियों में उन्होंने 49.16 की औसत से 10866 रन बना लिए हैं. इस दौरान हिटमैन के बल्ले से 31 शतक और 57 अर्धशतक निकल चुके हैं। वनडे में भारतीय कप्तान का हाई स्कोर 264 रनों का है।

आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म अव्वल नंबर पर मौजूद हैं। बाबर 824 रेटिंग के साथ पहले पायदान पर हैं, जबकि रोहित शर्मा 765 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं रैंकिंग में शुभमन गिल तीसरे और विराट कोहली चौथे पायदान पर हैं।

गिल के पास 763 और कोहली के पास 746 की रेटिंग मौजूद हैं, रोहित शर्मा एक पायदान ऊपर पहुंचे हैं। इससे पहले हिटमैन तीसरे पायदान पर मौजूद थे।

Rohit Sharma की कितनी है नेटवर्थ

रोहित शर्मा की कितनी नेटवर्थ? क्रिकेट में तहलका मचाने वाले रोहित शर्मा कमाई के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं, रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 में टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा की कुल संपत्ति करीब 26 मिलियन डॉलर (215 करोड़ रुपये) है।