Rewa News: रीवा पुलिस ने IPL से पहले सट्टा गिरोह का किया भंडाफोड़, पकड़े गए शहर के मशहूर सटोरिए
Rewa News today: रीवा पुलिस ने शहर के मशहूर सट्टा गिरोह का पर्दाफाश किया है। IPL शूरू होने से पहले जिले में सट्टा सिटोरिए की कालाबाजारी रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाए है.

22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के मुकाबले शुरू हो जाएंगे. ऐसे में सट्टा कारोबार भी चरम पर बढ़ जाएगा जिसको ध्यान में रखते हुए रीवा की पुलिस ने शहर में ताबड़तोड़ एक्शन किए है. सोमवार कि रात सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में जुए के अड्डे संचालित कर रहे शातिर जुआरियों का भंडाफोड़ कर गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में कई नामी आरोपी भी शामिल हैं जो बिछिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
बीती रात सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर ने तत्काल पोर्ट रोड मच्छरदानी के पास मकान की घेराबंदी कर दबिश दी। मकान की तीसरी मंजिल पर पांच जुआरी हार-जीत का दांव लगा रहे थे, तभी पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में बिछिया निवासी शातिर जुआरी इकलास खान, बिछिया सोनी कटरा निवासी जानू खान व दो अन्य शामिल हैं।
आरोपियों के पास से नकदी समेत ताश की गड्डी बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि बिछिया थाना क्षेत्र निवासी इकलास खान पर पहले से भी जुआ खेलने के कई मामले दर्ज हैं। इन्हें बीती रात सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के फोर्ड रोड से गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।