रीवा में एक तरफ होली का जश्न लोग मना रहे थे तो दूसरी तरफ सड़क हादसे को लेकर बुरी खबर सामने आई, जहां नेशनल हाईवे 30 में होली की दोपहर कोहराम मच गया। दरअसल, कटरा की तरफ से गढ़ जा रही तेज रफ्तार कार का भीषण सड़क हादसा हो गया। अर्टिगा कार MP 17CD 0450 अचानक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरी, इसके वजह से कार के परखच्चे उड़ गए। कार में मौजूद तीन लोगों की मौत हो गई यह तीनों व्यक्ति ग्राम गंभीरपुर ग्राम पंचायत गढ़ के निवासी थे।

ऐसे हुआ यह सड़क हादसा

घटनास्थल पर मौजूद लोगों का ऐसा कहना है कि कार बहुत तेज गति में आ रही थी। इस दौरान एक आवारा मवेशी कार के सामने पहुंच गया और चालक ने पुल के ऊपर कार्य से नियंत्रण खो दिया जिसके वजह से कार डिवाइडर तोड़ते हुए सीधे नीचे जा गिरी। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे और सभी की सहायता से राहत बचाव कार्य शुरू किया गया। पुलिस के द्वारा दुर्घटनाग्रस्त वाहन से घायलों को निकालकर गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां उन्हें मृत्यु घोषित किया गया।

एक ही गांव के थे लोग, नाम आए सामने

इस भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जिनके नाम अच्छे लाल पटेल पिता शुरूदीन पटेल उम्र 45 साल, बृजेंद्र पटेल पिता श्रीनिवास पटेल उम्र 43 साल, लवकुश पटेल पिता गेंद लाल पटेल उम्र 20 साल थी। तीनों निवासी मुजरा थाना गढ़ ग्राम पंचायत के रहने वाले हैं। जिस स्थान पर कार पुल के नीचे गिरी वह नागदा थाना गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 30 है।