Rewa News: सम्पूर्ण रीवा शहर लॉकडाउन में तब्दील, देखे आज कि तस्वीरें
Rewa News today: मऊगंज हत्याकांड पर अखिल भारतीय ब्राह्मण संगठन द्वारा रीवा बंद के आवाहन का सुबह सुबह दिख रहा व्यापक असर मुख्य बाजार ही नहीं मोहल्लों की दुकानें भी दिखी बंद

Rewa News today: मऊगंज हत्याकांड पर अखिल भारतीय ब्राह्मण संगठन द्वारा रीवा बंद के आवाहन का सुबह सुबह दिख रहा व्यापक असर मुख्य बाजार ही नहीं मोहल्लों की दुकानें भी दिखी बंद
बड़ी बात बंद कराने वाले संगठन के लोग नजर नही आ रहे लेकिन बंद का असर दिख रहा यानी लोगों ने मऊगंज की घटना को बड़ी गंभीरता से लिया है। इसके अलावा मऊगंज एवं विंध्य के कई जिले बंद हैं।
ऐसे घटी थी मऊगंज की घटना, करंट लगाकर सनी की हत्या
प्रथम पीएम रिपोर्ट के हवाले को देते हुए मृतक सनी द्विवेदी के भाई रोहन द्विवेदी ने बताया कि मऊगंज जिले के गडरा गांव के निवासी रोहन के भाई सनी हत्या 15 मार्च को गांव के ही आदिवासी परिवार ने की थी। सनी को छुड़ाने के प्रयास में पुलिस फोर्स पर भी जानलेवा हमला किया गया। इस दौरान पूरे गांव की लाइट काट दी गई थी। इस हमले में एक पुलिसकर्मी ASI रामचरण गौतम शहीद हो गए है। इस हिंसा में 12 घायल हुए है। वारदात के तीन दिन बाद भी गांव में लगातार तनाव पसरा हुआ।
इस पूरे मामले को लेकर ब्राह्मण समाज में आक्रोश बना हुआ है मध्य प्रदेश के कई जिले बंद हो चुके हैं। दुकान शॉपिंग मॉल से लेकर हर चीज बंद है। आपको बता मोहन सरकार से ब्राह्मण समाज लगातार कार्रवाई की मांग कर रहा है। मऊगंज में हुई घटना में अभी तक कई आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है लगातार जांच विवेचना शुरू है।