Rewa news खाकी कि सह पर पूरा चोरहटा क्षेत्र अवैध सोमरस के रस में हुआ मदमस्त
कई सालों से चुराता थाना क्षेत्र में गोमतीयों में खुले आम अवैध शराब बेची जाती है हालांकि

Rewa news खबर रीवा जिले से है जहां खाकी कि सह पर पूरा चोरहटा क्षेत्र अवैध सोमरस के रस में हुआ मदमस्त जानकारी के मुताबिक बताते चले की रीवा का चोरहटा थाना एक ऐसा थाना है जो हमेशा से सुर्खियों में बना रहता है इस थाना क्षेत्र में अपराधी हमेशा अपराध को खुले तौर पर धड़ल्ले से अंजाम देता है
और पुलिस हाथ पर हाथ रख बैठी रहती है चाहे हत्या का मामला हो या फिर चाहे चोरी का मामला हो ,हो भी क्यों ना क्योंकि कि चोरहटा थाना क्षेत्र में चाहे कोरेक्स या फिर अवैध शराब हो वो धड़ल्ले से गली नुक्कड़ में आराम से मिल जाता है क्योंकि इन तस्करों के ऊपर हमेशा खाकी का हाथ बना रहता है जिससे तस्कर बेझिझक खुले में धड़ल्ले से अवैध शराब और कोरेक्स कि बिक्री करते है
इस थाना क्षेत्र का आलम तो यह है कि शराब सब्जी कि दुकानो से लेकर फॉर्चून कि दुकानों और गुमटियों में आराम से मिल जाता है क्योंकि चोरहटा थाना के साहबों कि जो मेहरबानी इनके ऊपर बनी रहती है यही कारण है कि चोरहटा थाना क्षेत्र के इन निम्न स्थानों पर जो किसां ची डेरी के बगल में गुमटी मे ,लक्ष्मी चौराहा में सब्जी के दुकान से हीरा तो वही राहुल साकेत गोमती में अवैध शराब बेच रहा है इसी तरह चोरहटा नहर के पास मुर्गे कि दुकान में झोपड़ पट्टी में , राम संजीवन फोटो ग्राफर कि दुकान में , पछमठा मंदिर के पास जगदीश केवट
बासी में प्रभुनाथ सिंह उर्फ भूरा के घर में
खैरी में बेबी , गुड़हर मोड में आंचल साकेत आदि अनेक जगहों पर धड्डले से अवैध शराब कि बिक्री खाकी कि सह पर हो रही , उपरोक्त सभी दुकानें कोई सरकारी दुकान नहीं है केवल खाकी के सर परस्ती और देखरेख महज चंद पैसों और शाम को सोम रस के रस को पान करने के लिए करवाया जा रहा है यदि यहां से शराब बिक्री कर कर कोई भी व्यक्तिपता है इसका जिम्मेवार कौन होगा क्या जिला प्रशासन किसी व्यक्ति के मौत होने का इंतजार कर रही है ।