प्रदेश से बाहर रह रहे रीवा वासियों के लिए प्रशासन ने शुरू कि यह सुविधा, जानकर हो जाएंगे खुश
राशन कार्ड केवाईसी को लेकर रीवा प्रशासन ने बड़ी सुविधा चालू कर दी है ऐसे में प्रदेश से बाहर रह रहे लोगों को राहत मिलेगी और Ekyc पूरा भी हो जाएगा

राशन कार्ड ई केवाईसी को लेकर एक बड़ा अपडेट आ चुका है. रीवा प्रशासन ने हितग्राहियों की सुविधा बढ़ाने के लिए ऑनलाइन मुहिम शुरू कर दी है. ऐसे में प्रदेश से बाहर रह रहे लोगों को राहत मिलेगी और शत प्रतिशत ekyc सत्यापन का लक्ष्य भी पूरा होगा। जिले में राशन कार्ड सत्यापन को लेकर अंतिम तारीख 15 मई 2025 निर्धारित की गई है। केवल एक दिन बाद ekyc कार्य पूरा ना कराने वालों का नाम राशन कार्ड पोर्टल से गायब हो सकता है।
15 मई तक दिया गया समय
खाद्य सुरक्षा योजना से लाभान्वित सभी हितग्राहियों के ई केवाईसी सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। उचित मूल्य दुकानों में पीओएस मशीन से हितग्राहियों का सत्यापन एवं आधार अपडेशन का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश के बाहर रह रहे हितग्राही मोबाइल ऐप और पीओएस मशीन से स्वयं ई केवाईसी अपडेट कर सकते हैं। इसकी अंतिम तिथि 15 मई 2025 निर्धारित की गई है।
प्रदेश से बाहर रह रहे लोग ऐसे कर सकते है Ekyc
इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी कमलेश तांडेकर ने बताया कि प्रदेश के बाहर रह रहे मध्यप्रदेश के हितग्राही पीओएस मशीन पर आईएमपीडीएस के विकल्प पर जाकर ई केवाईसी अपडेट कर सकते हैं। हितग्राहियों को मेरा ई केवाईसी मोबाइल एप के माध्यम से भी अपडेशन की सुविधा दी गई है। इसे अपने पंजीकृत मोबाइल फोन पर डाउनलोड करके वृद्ध हितग्राही अथवा अवयस्क हितग्राही का ई केवाईसी दर्ज किया जा सकता है। साथ ही राशन कार्ड में दर्ज कोई भी हितग्राही निर्धारित विवरण दर्ज करके ई केवाईसी करा सकता है।
जहां है वही से करें Ekyc
यह ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। मोबाइल लोकेशन अनिवार्य रूप से चालू रहने पर ही यह ऐप कार्य करता है। जिस मोबाइल नम्बर पर हितग्राही का आधार नम्बर लिंक है वह मोबाइल नम्बर चालू रखने पर ही फेस ई केवाईसी किया जा सकता है। इस ऐप का उपयोग करने के लिए प्रदेश के किसी भी जिले की भौगोलिक सीमा के भीतर रहना आवश्यक है। ई केवाईसी ओटीपी के माध्यम से दर्ज की जाएगी। सभी शेष बचे हितग्राही ई केवाईसी अपडेट करा लें। ई केवाईसी न होने पर खाद्य सुरक्षा का लाभ नहीं मिलेगा।