भोपाल से रीवा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन उस वक्त हादसे का शिकार होते-होते बची जब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के पटरियों के पास ब्रिज निर्माण का काम चल रहा था तभी वहां रखे सरिए से टकरा गई। जिसके बाद ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई नुकसान नहीं हुआ।

अचानक लगा ब्रेक तो परेशान हुए यात्री

यह हादसा दोपहर के करीब 4:00 ओबैदुल्ला गंज के पास हुआ है। जानकारी के अनुसार रेलवे की गति शक्ति परियोजना के अंतर्गत पुल निर्माण का काम चल रहा था। निर्माण दिन पुल के सामान तेज आंधी के वजह से तिरछे होकर ट्रैक की ओर घूम गए थे। इसी बीच वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी रफ्तार से गुजरी मुड़े सरिए ट्रेन के कोच से टकरा गए। जिस कारण कोच नंबर C3 से C7 तक के कोच में सरिए घुस गए। लोको पायलट ने तत्काल ब्रेक लगाकर गाड़ी खड़ी कर दी ब्रेक लगने से यात्री डर गए।

ट्रेन के डिब्बों में फंसे सरिए

इस हादसे के बाद लोहे के सरिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में फंसे हुए थे। जिन्हें काटकर अलग किया गया ट्रेन की खिड़कियों के कांच टूट गए घटना के कारण यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया। काफी देर तक ट्रेन रुकी रही जानकारी दी जा रही है कि ब्रिज निर्माण की सामग्री पर ढाका त्रिपाल भी तेज आंधी से उड़ कर ओएचई चिपक गया था

ट्रेन के नहीं खुल रहे थे दरवाजे

इस ट्रेन में सवार कई यात्रियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया जिसमें बताया जा रहा है कि लोहे के सरिए ट्रेन के कांच फोड़ कर अंदर तक पहुंच गए। फिर देर तक ट्रेन के गेट भी नहीं खुला इसके वजह से यात्रियों में डर का माहौल बन गया था।