Rewa News: रीवा के इन पुलिस अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार, सिरमौर DSP संभालेंगे मनगवा कि कमान
Rewa News today: कार्यालय पुलिस अधीक्षक, जिला रीवा (म०प्र०) के द्वारा 4 पुलिस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी दी गई है. जिसमें DSP रैंक के अफसर शामिल है.

रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के द्वारा 19 मार्च को 4 पुलिस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया। जिनमें 3 अधिकारियों को नगर एवं सिरमौर एसडीओपी उमेश प्रजापति को मनगवा पुलिस की कमान सौंपी गई है, इसी तरह श्रीमती रितु उपाध्याय नगर पुलिस अधीक्षक-1 से उप पुलिस अधीक्षक (म.सु.शाखा) प्रभार मिला, श्रीमती शिवाली चतुर्वेदी
नगर पुलिस अधीक्षक-2 से उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) तैनाती मिली, श्रीमती हिमाली पाठक उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) से उप पुलिस अधीक्षक (यातायात ) बनाया गया है।
रीवा के इन पुलिस अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार
प्रशासनिक दृष्टिकोण से वर्तमान में जिले में राजपत्रित अधिकारियों के रिक्त पदों को दृष्टिगत रखते हुए कार्यों के सुचारू रूप से संचालन के उद्देश्य से निम्नलिखित राजपत्रित अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाता है :-
Next Story